हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - Lockdown and curfew due to Corona virus

अधिकारी समय पर पूरा करें सिराज में जारी विकास कार्यः CM जयराम, शिक्षण संस्थानों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी वैक्सीन, अधिसूचना जारी, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया, कहां गई नड्डा-अनुराग की भेजी करोड़ों की मदद! बिलासपुर अस्पताल को नहीं मिली फूटी कौड़ी, यहां पढ़ें 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : May 28, 2021, 8:53 PM IST

  • अधिकारी समय पर पूरा करें सिराज में जारी विकास कार्यः CM जयराम

शिमला में सिराज विधानसभा क्षेत्र की प्रगति और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी उनके द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने के लिए विशेष प्राथमिकता सुनिश्चित करें और सभी विकासात्मक कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए.

  • शिक्षण संस्थानों में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी वैक्सीन, अधिसूचना जारी

हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में तैनात सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा. सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षकों कर्मचारियों को हेड ऑफ डिपार्टमेंट सर्टिफिकेट जारी करेगा. निजी स्कूल में काम करें शिक्षकों और कर्मचारियों को बीईओ, बीआरसीसी और डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा से सर्टिफिकेट हासिल करना होगा.

  • हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से लेकर स्पूत्निक-वी, जानिए क्यों दुनिया में चर्चित हुआ हिमाचल का बीबीएन एरिया

कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में हिमाचल का बीबीएन एरिया चर्चा में बना हुआ है. यहां सालाना हजार करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं बनती हैं. हिमाचल में करीब 700 दवा उद्योग स्थापित हैं. जिनमें से 200 से ज्यादा ईयू से, इतने ही डब्ल्यूएचओ व जीएमपी से तथा अन्य इकाइयां यूएसएफडीए से मंजूर हैं. पेनेशिया बॉयोटेक में ही स्पूत्निक-वी का निर्माण होगा. इससे पूर्व को-वैक्सीन के निर्माण को लेकर भी यही कंपनी सक्रिय हुई है. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी में रेमडेसिविर इंजेक्शन भी तैयार किया जाता रहा है. बद्दी में सिंगल विंडो क्लियरिंग एजेंसी ऑफिस खुलने से यहां 5 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाले उद्यमियों को उद्योग शुरू करने के लिए मंजूरी आसानी से मिल जाती है.

  • कहां गई नड्डा-अनुराग की भेजी करोड़ों की मदद! बिलासपुर अस्पताल को नहीं मिली फूटी कौड़ी

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से लाखों रुपये की लागत वाले कोविड उपकरण बिलासपुर भेजे गए, जिसे यहां के सदर विधायक, जिला प्रशासन व सीएमओ द्वारा रिसिव किया गया, लेकिन हैरान करने की बात है कि इनमें से एक भी उपकरण जिला अस्पताल प्रशासन बिलासपुर के पास नहीं पहुंचा.

  • विपिन सिंह परमार ने भवारना सिविल हॉस्पिटल का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन व टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को भवारना सिविल हॉस्पिटल निरीक्षण किया. इस दौरान विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को बढ़ाया जाये. उन्होंने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को संस्थान से बाहर किसी खुले स्थान पर करने के भी निर्देश दिए.

  • कुलदीप राठौर का बड़ा आरोप, कहा: मौत के आंकड़ों को छिपा रही है सरकार

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने जयराम सरकार पर निशाना साधा ह. कुलदीप राठौर ने सरकार को कोरोना से निपटने में पूरी तरह से नाकाम करार दिया है. उन्होंने प्रदेश में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू पर भी सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही एलोपैथी के खिलाफ की गई टिप्पणी को उन्होंने निंदनीय बताया है और रामदेव को माफी मांगने को कहा है.

  • कोरोना को लेकर प्रशासन ने लोकनाट्य कलाकरों का लिया सहारा, लोगों को किया जा रहा जागरूक

शिमला जिला लोक संपर्क अधिकारी संजय सूद ने बताया कि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेशों के अनुसार कोरोना जागरूक अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोकनाट्य करियाला के इस चरित्रों के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव और इस संबंध में उपयोग में लाने वाली सावधानियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

  • फूल खिले किसान मायूस: कोरोना की दूसरी लहर में फूल व्यवसाय पर पड़ी दोगुनी मार, नहीं मिल रहा खरीददार

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन और कर्फ्यू का सिलसिला जारी है. इस वजह से शादी और दूसरे कार्यक्रमों पर सरकार की ओर से रोक लगाई गई है. कोरोना वायरस को डेढ़ साल के करीब होने आया है. इस दौरान शादियां बहुत छोटे स्तर पर आयोजित की गई और यह सिलसिला अभी भी जारी है. कार्यक्रम न होने की वजह से विभिन्न कारोबारियों को नुकसान पहुंचा है. शादियों में सजावट के लिए फूल पहुंचाने वाले कारोबारियों पर कोरोना वायरस ने ग्रहण लगा दिया है. इस डेढ़ साल में फूल उत्पादकों को लाखों का नुकसान हो चुका है.

  • कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चल रही एकमात्र ट्रेन में नहीं आ रहे यात्री, ऑक्यूपेंसी सिर्फ 30 फीसदी

शिमला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया कि शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर केवल एक ही ट्रेन चल रही है, लेकिन इस ट्रेन में भी नाममात्र के यात्री सफर कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन में 30 फीसदी यात्री आ रहे हैं. स्टेशन पर यात्रियों के आने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट चेक करने के बाद ही इन यात्रियों को आगे भेजा जाता है.

  • कांगड़ा: जंगल में लगी आग, चार हेक्टेयर में वन संपदा जलकर राख

कांगड़ा में घुरकड़ी से कच्छियारी तक वन विभाग के जंगल में वीरवार को रात को आग लग गई. शुक्रवार को वन विभाग ने अधिकारियों और फायरब्रिगेड के कर्मचारियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details