हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - corona curfew

आज करसोग दौरे पर रहेंगे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह. BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने विपक्ष पर निशाना साधा है. यहां पढ़ें 9 सुबह बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Jun 10, 2021, 9:04 AM IST

  • दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज

हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इन मुलाकातों का संदर्भ बेशक हिमाचल के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट थे, लेकिन राजनीतिक अर्थ भी कई निकल कर सामने आए. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद शिमला के अनाडेल में मीडिया से रू-ब-रू हुए सीएम ने एक बयान दिया. इसका संकेत है कि हाईकमान का हिमाचल में किसी भी तरह के बदलाव का इरादा नहीं है.

  • आज करसोग दौरे पर रहेंगे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, अधिकारियों से लेंगे पेयजल योजनाओं की रिपोर्ट

आज जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग दौरे पर रहेंगे. महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान महेंद्र सिंह करसोग में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट लेंगे. बैठक के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट भी तैयार कर ली है.

  • BJP प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, कहा: अब कांग्रेस वैक्सीन की कमी का कर रही दुष्प्रचार

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप(Suresh Kashyap) ने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहा है. पहले कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) लगवाने को लेकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया. स्वदेशी वैक्सीन को मोदी वैक्सीन(Modi Vaccine) बताकर वैक्सीन न लगाने की बात कर विरोध करने की बातें की जा रही थी और अब कांग्रेस वैक्सीन की कमी की बात कहकर लोगों में भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है.

  • वो तीन केस, जहां फेल हो गई थी गुड़िया केस को साइंटिफिक एवीडेंस से सुलझाने वाली सीबीआई

प्रदेश में इस वक्त लोग गुड़िया रेप एंड मर्डर केस के दोषी नीलू को सुनाए जाने वाली सजा का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में हिमाचल के उन मामलों का जिक्र भी जरूरी है, जहां सीबीआई नाकाम रही है. इस तीन मामलों में दो कत्ल के केस थे और एक एंटीक पीस की चोरी से जुड़ा मामला है. एंटीक पीस चोरी के तार इंटरनेशनल तस्करों से जुड़ते थे.

  • होली मार्ग पर लुढ़का तारकोल से भरा टिप्पर, चालक को आई हल्की चोटें

भरमौर में तारकोल से भरा टिप्पर होली के सांह रोड़ की तरफ जा रहा था. इस दौरान गरोला के झिरडू मोड़ पर अचानक सड़क का डंगा धंस गया. डंगा धंसने के कारण टिप्पर सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गया. गनीमत रही की टिप्पर के लुढ़कने के दौरान चालक कैबिन से बाहर गिरकर ऊपर ही फंस गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने चालक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला पहुंचाया.

  • सदर थाना बिलासपुर के समीप पलटी हरियाणा नंबर की कार, तीन पर्यटक घायल

बिलासपुर में एक कार मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर बीच सड़क में ही पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक सदर थाना की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

  • हमीरपुर: पुलिस भी नहीं बचा पाई बुजुर्ग की जान, संदिग्ध हालत में हुई मौत

सब्जी मंडी दोसड़का के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के शवगृह में व्यक्ति के शव को 3 दिन के लिए रखा गया है. शव की शिनाख्त के लिए मृतक का फोटो मीडिया और अन्य मध्यम से सर्कुलेट किया गया है.

  • हनुमानीबाग में कूड़ा कंपोस्टर में फैली गंदगी से लोग परेशान, पूरे शहर में फैल रही दुर्गंध

कुल्लू के वार्ड नंबर नौ में हनुमानीबाग के समीप ब्यास नदी के किनारे स्थापित किए गए कूड़ा कंपोस्टर में फैली गंदगी के कारण लोगों जीना मुश्किल हो गया है. स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि एक ओर जहां वैश्विक कोरोना महामारी के कारण लोग पहले ही खौफजदा हैं वहीं, उनके घरों से कुछ दूरी पर लगाए गए इस कूड़ा कंपोस्टर में फैली गंदगी के कारण गर्मी के इस मौसम में अन्य कोई बीमारी फैलने का अंदेशा है.

  • ऊना में आसमान से बरस रहे हैं अंगारे, 43 डिग्री के पार हुआ तापमान

ऊना जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि न्यूनतम तापमान के भी 29 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण लोगों की परेशानियां बेतहाशा बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

  • कोरोना कर्फ्यू में फंसे 26 किसानों की MLA विशाल नैहरिया ने कुछ ऐसे की मदद

भरमौर उपमंडल के किसानों के लिए धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया मददगार बने हैं. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रह रहे भरमौर के यह किसान कोरोना कर्फ्यू में यहीं फंसकर रह गए थे. किसानों के बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते भरमौर न जा पाने के कारण भरमौर में उनकी खेती खराब हो रही थी. साथ ही नई फसल की बिजाई करने से भी वंचित रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details