- सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में दें सहयोग
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों के लिए अपील की है कि प्रदेश में कोरोना के केस बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, इसको देखने के लिए प्रदेश सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया है. यह कोरोना कर्फ्यू कल से लागू होगा. वहीं, सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की उत्तम की कामना की. वहीं, सीएम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को लेकर दी गई गाइडलाइन का पालन करें. साथ में कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को लेकर अपना पूरा सहयोग दें.
- कुलदीप राठौर ने कोरोना कर्फ्यू पर जताई असहमति, सरकार से सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए कोरोना कर्फ्यू से कांग्रेस ने असहमति जताई है और सरकार को लॉकडाउन लगाने की सलाह दी है. राठौर ने कहा कि यह कोरोना की लहर नहीं बल्कि सुनामी है. इसलिए सरकार को जो कड़े कदम उठाने की जरूरत है. वो उठाए जाने चाहिए.
- चुनाव आयोग ने टाले मंडी और फतेहपुर उपचुनाव, कोरोना मामलों के कारण लिया गया फैसला
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण चुनाव आयोग ने मंडी और फतेहपुर उपचुनाव टालने का फैसला लिया है. हिमाचल के अलावा चुनाव आयोग ने दादरा और नगर हवेली, खंडवा (मध्य प्रदेश) लोकसभा सीटों पर उपचुनाव को टालने का भी फैसला किया है.
- ऐसा करो'ना', कोरोना कर्फ्यू से पहले सोलन में बाजारों में उमड़ी भीड़
कोरोना कर्फ्यू से पहले सोलन जिला मुख्यालय के बाजारों में अलग ही नजारा देखने को मिला. सड़कों पर गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही थी तो वहीं दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग में जानकारी के अभाव में समान खरीदने ऐसे उमड़े मानो कल से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बन्द रहेंगी.
- कोरोना संक्रमित परिवार की ग्रामीणों ने की मदद, खेतों में खड़ी फसल को काट कर पहुंचाया घर
कांगड़ा के बागड़ू पंचायत में लोगों ने मानवता का परिचय दिया है. जानकारी के अनुसार नौशहरा के रहने वाले किसान पृथी चंद दो सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित थे. इसी बीच उनकी कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद गांव वालों ने उनके संम्पूर्ण परिवार के संक्रमित होने पर सहायता की है.
- सुंदरनगर में कोरोना से बेटे और पिता की मौत, घर में नहीं बचा कोई पुरुष