हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द, दो हफ्तों में सभी जिलों तक पहुंचाए जाएंगे मास्क, पीपीई किट और मेडिकल उपकरण: अनुराग ठाकुर, कोरोना अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर विशेषज्ञ की तैनाती, संक्रमण से जूझ रहे गंभीर रोगियों को मिलेगी सुविधा, कोरोना का खौफ! सेना में भर्ती के लिए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : May 5, 2021, 7:06 PM IST

  • 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द

हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू किया है.

  • दो हफ्तों में सभी जिलों तक पहुंचाए जाएंगे मास्क, पीपीई किट और मेडिकल उपकरण: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रदेशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष कदम उठाया है. अनुराग ठाकुर अपने निजी प्रयासों से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों को मास्क, पीपीई किट व मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने जा रहे हैं.

  • कोरोना अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर विशेषज्ञ की तैनाती, संक्रमण से जूझ रहे गंभीर रोगियों को मिलेगी सुविधा

ऊना में कोरोना अस्पतालों के लिए वेंटिलेटर विशेषज्ञ की तैनाती की गई है. जिले भर में कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रहे गंभीर रोगियों को सुविधा प्रदान करने के लिए 15 वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं. हालांकि अभी तक इन्हें संचालित करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन अब विशेषज्ञ की तैनाती से रोगियों को आपात स्थिति में वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया हो सकेगी.

  • कोरोना का खौफ! सेना में भर्ती के लिए 30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित

30 मई, 2021 को पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थगित कर दी गई है. सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि लिखित परीक्षा की अगली तिथि समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी.

  • कोविड-19 से अपने नौनिहालों को रखें सुरक्षित! हिमाचल में 2 हजार से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं संक्रमित

छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी बच्चे कोरोना महामारी से अछूते नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 10 साल तक की उम्र के दो हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने की वजह से उन्हें स्वस्थ्य होने में ज्यादा समय नहीं लग रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों से बच्चों का ख्याल रखने की अपील की है.

  • गर्मी बढ़ते ही मंडी जिले में बढ़ीं पानी से जुड़ी शिकायतें, 24 घंटे में हल की जा रही लोगों की समस्या

मंडी जिले में जल शक्ति विभाग को पानी की सप्लाई से जुड़ी 10 से 15 शिकायतें रोजाना मिल रही हैं. उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल करने के लिए विभाग ने शिकायत कक्ष बनाया है. इन शिकायतों को 24 घंटे के भीतर हल करने का दावा विभाग की ओर से किया जा रहा है.

  • छात्रों को प्रमोट करने के हक में हमीरपुर जिला के 70% से अधिक अभिभावक, विभाग ने किया खुलासा

हमीरपुर जिला में उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने शिक्षकों की राय को सार्वजनिक किया है. हमीरपुर जिला में 70% से अधिक अभिभावक विद्यार्थियों को प्री बोर्ड एग्जाम और सेशन एग्जाम के आधार पर प्रमोट करने के हक में हैं. शिक्षा विभाग में लगभग 6 बिंदुओं पर अभिभावकों से राय मांगी है. जिसने परीक्षाओं के आयोजन पर स्कूलों को खोलने को प्रश्न भी पूछे गए हैं.

  • नहीं थम रहा नशे का कारोबार, नूरपुर में ड्रग सेवन से गई एक और युवक की जान

कांगड़ा के नूरपुर में ड्रग्स का सेवन करने की वजह से एक युवक की मौत हो गई. युवक का शव कंदरोड़ी मोड़ के ग्रीनलैंड स्कूल के पास झाड़ियों में मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • बिलासपुर: मई महीने में होंगी 380 शादियां, प्रशासन के पास पहुंचे 600 आवेदन, 121 रिजेक्ट, 96 पेंडिंग

जिला प्रशासन बिलासपुर के पास मई माह के 600 शादियों के आवेदन पहुंचे हुए हैं. जिनमें से जिला प्रशासन ने 380 शादियों के लिए परमिशन भी जारी कर दी है. वहीं, इनमें से 121 आवेदन त्रुटियां होने के चलते रिजेक्ट किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details