हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 5 PM - लाहौल स्पीति में बर्फबारी

हिमाचल में सोमवार से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली (Snowfall in Manali) में सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. पढ़ें, शाम 5 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 14, 2022, 4:59 PM IST

वोटिंग देर रात तक होने से निर्वाचन आयोग को डाटा मिलने में हुई देरी, मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है, लेकिन उस दिन निर्वाचन आयोग का डाटा देरी से मिलने के कई कारण सामने आए है. जानकारी के मुताबिक एक तो कई जगहों पर देर रात तक वोटिंग होती रही. वहीं, दूसरी तरफ कई जगहों पर वीएम और वीवीपैट मशीनें के खराब होने के मामले भी सामने आए. (Himachal himachal assembly election 2022)

वोटिंग देर रात तक होने से निर्वाचन आयोग को डाटा मिलने में हुई देरी, मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर 12 नवंबर को मतदान हो चुका है, लेकिन उस दिन निर्वाचन आयोग का डाटा देरी से मिलने के कई कारण सामने आए है. अभी सर्विस वोटर के पोस्टल बैलट मिलना बाकी है. इससे हिमाचल में 1 से 2 फीसदी तक मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है. (EC got late data due to late night polling)

चुनाव खत्म पर कर्मचारी ड्यूटी से नदारद, थुनाग में जाम लगने से लोग होते रहे परेशान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सराज गृह क्षेत्र है. सरकारी कर्मचारी भी राजनीति रसूख के चलते ड्यूटी पर आना ठीक नहीं समझते. जिसके कारण परेशानी यात्रियों को हमेशा झेलनी पड़ रही है. चुनावों को खत्म हुए दो दिन बीत जाने पर भी कर्मचारी ड्यूटी पर आना ठीक नहीं समझ रहे, जिसका खामियाजा आम जनमानस को झेलना पड़ रहा है. (Traffic jam in Thunag)

पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती, शिमला में कांग्रेस नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू की जयंती (Jawaharlal Nehru Birth Anniversary) के मौके पर शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल, कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रदा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.

किन्नौर में ड्रोन ने पहुंचाया सेब: 6 मिनट में तय किया 5 घंटे का सफर,अब आलू का होगा ट्रायल

किन्नौर के निचार गांव में ड्रोन के माध्यम से सेब को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का ट्रायल सफल रहा है. जल्द अब यह ट्रायल आलू की सप्लाई करने के लिए किया जाएगा. ट्रायल सफल होने के बाद हिमाचल के सेब बहुल क्षेत्र के बागवानों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब बागवानी क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. (drone trial for apple supply)

हिमाचल में बना मतदान का नया रिकॉर्ड, वोटिंग में महिलाओं ने मारी बाजी

इस बार हिमाचल में 75.6 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. अभी भी 2 फीसदी पोस्टल बैलेट्स रिसीव करना बाकी है. सबसे ज्यादा मतदान दून में 85.25 और सबसे कम शिमला शहर में 62.53 फीसदी रहा. (himachal polling percentage) (himachal assembly elections 2022)

शहर नहीं गांव तय करेगा हमीरपुर का विधायक, आधी आबादी ने मतदान में मारी बाजी

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में शहर नहीं बल्कि गांव की जनता विधायक तय करेगी. मतदान के आंकड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार शहर के बजाय गांव में अधिक उत्साह लोगों में चुनावों को लेकर था. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड इस बार हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में टूट गया है. (Hamirpur Assembly Constituency) ( BJP And Congress Candidate in Hamirpur)

लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए अटल टनल बंद

लाहौल स्पीति में रविवार रात से बर्फबारी हो रही है. जिले के कई इलाकों में 1 फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है. वहीं, कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके चलते घाटी में ठंड बढ़ गई है. लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल से आगे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. (Snowfall in lahaul spiti)

Snowfall in Manali: मनाली में सीजन की पहली बर्फबारी, कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिले

हिमाचल में सोमवार से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली (Snowfall in Manali) में सोमवार को सीजन का पहला हिमपात हुआ है. हालांकि सोमवार सुबह के समय मनाली में बारिश में रही थी, लेकिन दोपहर बाद यहां पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिससे यहां के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नारकंडा में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में हिमाचल

सोमवार को सुबह से शिमला के नारकंडा सहित लाहौल स्पीति, चंबा, काजा, कुकुमसेरी, मनाली और नारकंडा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई है. नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शिमला में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें:भाजपा के 4 प्रत्याशियों ने बिलासपुर में एक साथ ली चाय की चुस्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details