हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर आज शिमला पहुंचे. मनोज मुकुंद नरवणे 2017 में शिमला स्थित पश्चिमी कमान के प्रमुख रहे चुके हैं. यहां से उनका काफी लगाव है. धोनी अपनी पत्नी और परिवार के करीब 12 लोगों के साथ शिमला पहुंचे थे. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Jun 25, 2021, 5:15 PM IST

  • दो दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे दो दिवसीय यात्रा पर आज शिमला पहुंचे. मनोज मुकुंद नरवणे 2017 में शिमला स्थित पश्चिमी कमान के प्रमुख रहे चुके हैं. यहां से उनका काफी लगाव है. आर्मी ट्रेनिंग कमांड, जिसे पश्चिमी कमान भी कहते हैं, इसका भारतीय सेना की रणनीति तैयार करने में अहम योगदान है.

  • नग्गर के जाणा गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ग्रामीणों के साथ की चाय पर चर्चा

चार दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को पर्यटन स्थल जाणा का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की और कुल्लू घाटी के इतिहास के बारे में जानकारी ली.

  • धोनी ने शिमला में लकड़ी के तख्त पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, वायरल हो रही तस्वीरें

धोनी अपनी पत्नी और परिवार के करीब 12 लोगों के साथ शिमला पहुंचे थे. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरें सामने आई हैं.

  • हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे अनुपम खेर, हादसे में पिता की हुई थी मौत

मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर पांच वर्षीय हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी दी है. शिमला यात्रा के दौरान अनुपम खेर की शोघी में रहने वाले हिमांशु से मुलाकात हुई थी. एक हादसे में हिमांशु के पिता की मौत हो गई है.

  • नगर निगम की कार्रवाई पर भड़के व्यापारी, दुकानों के अंदर से सामान उठाने का लगाया आरोप

शुक्रवार को नगर निगम की टीम तहबाजारियों पर कार्रवाई करने लोअर बाजार पहुंची और दुकानों के बाहर रखे सामान को उठाना शुरू कर दिया. निगम की टीम जैसे ही सारा सामान गाड़ियों में डालकर लोअर बाजार से निकलने लगी तो व्यापार मंडल के साथ दुकानदारों ने शेरे पंजाब के पास गाड़ियों को रोक लिया और विरोध प्रदर्शन जताने के लिए गाड़ियों के सामने बैठ गए.

  • Twitter पर ट्रेंड कर रहा #promotehpustudents, हजारों विद्यार्थी शेयर कर रहे पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जुड़ा एक पोस्ट ट्रेंड कर रहा है. पोस्ट में हैशटैग promotehpustudents का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस हैशटैग से जुड़ी पोस्ट ट्विटर पर तो ट्रेंड कर ही रही हैं, इसके अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी इस हैशटैग से जुड़े पोस्ट हजारों की संख्या में शेयर किए जा रहे हैं.

  • थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

थप्पड़ कांड में जांच रिपोर्ट आने से पहले एसपी कुल्लू और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि एएसपी बृजेश सूद सस्पेंशन से बच गए हैं. डीजीपी ने पुष्टि की है.

  • स्कूल बंद होने से टैक्सी-मैक्सी चालकों का काम बुरी तरह प्रभावित, घर-परिवार का गुजर-बसर भी मुश्किल

स्कूल बंद होने से टैक्सी-मैक्सी चालकों का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है. शिमला स्कूल टैक्सी यूनियन (Shimla School Taxi Union) के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कहा कि आने वाले दिनों में भी स्कूल खोलने को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसे में उनके लिए घर परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है.

  • भुखमरी से आजादी की जंग का योद्धा है 'वेला बॉबी'...जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित है इस सिंह का जीवन

शिमला के समाजसेवी सरबजीत सिंह कई सालों से लोगों के लिए ही जी रहे हैं. साल 2014 में सरबजीत सिंह ने ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स नाम से एक संस्था शुरू की थी. इसकी शुरुआत शिमला के कैंसर अस्पताल में मरीजों को चाय और बिस्किट देने के साथ हुई थी. यह प्रदेश की पहली ऐसी संस्था है जिसने अस्पतालों में निशुल्क कैंटीन की सेवा देती है. आज यह संस्था शिमला के अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क लंगर लगाती है. ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स को शुरू करने वाले सरबजीत सिंह को लोग वेला बॉबी के नाम से भी जानते हैं.

  • जिस ऋषि ने प्रलय के बाद किया था सृष्टि का पुनर्निर्माण, उन्हीं के नाम पर बसा है पर्यटन नगरी मनाली

वेद और शास्त्रों के अनुसार मनु इस संसार के पहले मनुष्य थे. मनु ऋषि का मंदिर पर्यटन नगरी मनाली के मुख्य बाजार से करीब 3 किलो मीटर दूरी पर मौजूद है. यह मंदिर दुनियाभर में ऋषि मनु का एकमात्र मंदिर है. मनु ने अपने जीवन के सात चक्रों को इसी क्षेत्र में बिताया था. मनु ऋषि के नाम पर ही मनाली शहर का नाम पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details