हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का किया शुभारंभ, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया भूतनाथ पुल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश, कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से देहरा की जनता परेशान: विप्लव ठाकुर, 'बीजेपी कार्यकर्ता किसी भी समय चुनावों के लिए तैयार, विकास कार्यों पर लड़ेंगे चुनाव', यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Jun 2, 2021, 5:07 PM IST

  • शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का किया शुभारंभ

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 60 नए ऑक्सीजन पोर्ट का शुभारंभ किया. जिसके चलते अस्पताल में अब ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या 170 हो गई है. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले में कोरोना मरीजों को उपचार के साथ साथ हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं.

  • शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने किया भूतनाथ पुल का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कुल्लू के मुख्यालय सरवरी स्थित भूतनाथ पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हुए आज अढ़ाई साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन अभी तक उनकी मरम्मत नहीं हो पाई है. इसी को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर भूतनाथ पुल का निरीक्षण किया. वहीं, विभाग के अधिकारियों से पुल के मरम्मत कार्य के बारे में भी जानकारी ली.

  • कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से देहरा की जनता परेशान: विप्लव ठाकुर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते देहरा की जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. देहरा की खस्ताहाल स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा पर चिंता प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर भाजपा घंटियां बजाने व दीपक जलाने तक ही सीमित रही है.

  • 'बीजेपी कार्यकर्ता किसी भी समय चुनावों के लिए तैयार, विकास कार्यों पर लड़ेंगे चुनाव'

हिमाचल प्रदेश में जल्द उपचुनावों की घोषणा हो सकती है. वर्तमान में एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं. जैसे ही कोरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति नियंत्रण में आएगी भारतीय निर्वाचन आयोग हिमाचल के लिए भी चुनावों का प्रोग्राम जारी कर सकता है.

  • 'कोई भी मुद्दा उठाते हैं तो सरकार कहती है विपक्ष राजनीति कर रहा है, राष्ट्रहित के लिए हम सवाल पूछेंगे'

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पिछले साल यहां सीमा पर चीनी सैनिकों की गतिविधियों व सड़क निर्माण की एक वीडियो स्थानीय लोगों, भेड़पालकों ने बनाई थी. उसके बाद प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने अपने बयान में चीनी सैनिकों के यहां सीमा से 20 किलोमीटर अंदर घुसने की बात कही थी. उस समय मंडी के भाजपा सासंद स्व.रामस्वरूप शर्मा ने ठीक इसके विपरीत किसी भी प्रकार की घुसपैठ को नकारा था.

  • पांवटा साहिब: कोरोना की रोकथाम के लि SDM ने संभाली कमान, बनाई रणनीति

एसडीएम पांवटा साहिब ने व्यापारियों के साथ साथ रेहड़ी-फड़ी धारकों को भी कुछ छूट दी है. बाजार में जाकर उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि कोरोना काल में संयम बनाएं और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग में ही सामान दिया जाए. इसके साथ ही एसडीएम ने रेहड़ी फड़ी धारकों को भी फड़ी लगाने के आदेश जारी किए हैं. जिससे कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें. इ

  • एप्पल स्टेट हिमाचल के सेब पर ग्लोबल वार्मिंग का असर, शिफ्ट हो रही सेब की बेल्ट

जलवायु परिवर्तन के कारण हिमाचल प्रदेश में एप्पल बेल्ट में बदलाव आ रहा है. सेब बागवानी अब ऊंचाई वाले इलाकों यानी हाई बेल्ट की तरफ जा रही है. हिमाचल प्रदेश में 1980 से 1990 के दौर पर नजर डालें तो राज्य में 3600 फीट तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भी सेब की अच्छी पैदावार होती थी. विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले एक दशक में जलवायु परिवर्तन और तापमान में बढ़ोतरी के कारण चिलिंग रिक्वायरमेंट पूरी नहीं हो पा रही. जिसकी वजह से सेब का उत्पादन प्रभावित हुआ है.

  • DC मंडी से मिले जनवादी नौजवान सभा के सदस्य, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र

जनवादी नौजवान सभा ने प्रदेश सरकार से मनरेगा के तहत सभी को रोजगार देने और 300 रुपए दिहाड़ी देने की मांग की है. इसके अलावा सभी ने सरकार से कोरोना महामारी से मरने वाले लोगों के परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की भी मांग की है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जनवादी नौजवान सभा ने उपायुक्त मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र भेजा है.

  • लाहौल स्पीति में दिव्यांगों की मदद कर रही रेडक्रॉस की टीम, वाहन से लोगों को पहुंचाया जा रहा टीकाकरण केंद्र

लाहौल घाटी में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को टीकाकरण केंद्र पर आने में परेशानी न हो इसके लिए रेडक्रॉस की ओर से लोगों को वाहन भी मुहैया करवाए जा रहे हैं. दिव्यांग सुरेंद्र कुमार का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से अच्छी पहल की गई है. ताकि शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति भी अब कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकें. इससे जिला में कोरोना के संक्रमण को रोकने में भी काफी फायदा मिलेगा.

  • खुडला की श्वेता शर्मा एमएनएस पास करके बनी लेफ्टिनेंट मिलिट्री नर्सिंग सर्विस

सरकाघाट क्षेत्र के तहत आने वाली खुड़ला पंचायत की बेटी श्वेता शर्मा एमएनएस यानी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में कमीशन पास करके सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. श्वेता ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, भाई, सास, ससुर पति, गुरूजनों और सभी दोस्तों रिश्तेदारों को दिया है. श्चेता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता और गुरुजनों के आर्शीवाद के बिना कामयाबी हासिल नहीं कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details