हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Education Minister Govind Singh Thakur

किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा, संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन किट जारी, सत्ती ने आशा वर्कर्स को सौंपा सामान, मंडीः 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना से मौत, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली अंतिम सांस, हिमाचल के लिए बढ़ा कोविशील्ड वैक्सीन का कोटा, मिलेंगी टीके की 1.67 लाख खुरा, यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : May 29, 2021, 5:00 PM IST

  • किन्नौर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, इंडो चीन बॉर्डर का किया दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को जिला व स्पीति के साथ इंडो चीन बॉर्डर का दौरा किया. इंडो चीन बॉर्डर के दौरे के बाद मुख्यमंत्री रिकांगपिओ के आईटीबीपी 17वीं बटालियन कैंप में मीडिया से मिले. जिसके बाद उन्होंने इंडो चीन बॉर्डर के बारे में सामान्य जानकारियां मीडिया से साझा की.

  • संक्रमितों के लिए होम आइसोलेशन किट जारी, सत्ती ने आशा वर्कर्स को सौंपा सामान

ऊना में शनिवार को वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने होम आइसोलेशन किट आशा वर्करों को प्रदान की है. इस किट में संक्रमण के दौरान दी जाने वाली आवश्यक दवाओं के साथ-साथ इम्यूनिटी बूस्टर और च्यवनप्राश आदि भी शामिल है. इसके अतिरिक्त इस किट में मास्क और सेनिटाइजर जैसे बचाव उपकरण भी संक्रमित मरीजों को प्रदान किए जा रहे हैं.

  • मंडीः 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना से मौत, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में ली अंतिम सांस

बल्ह दरव्यास गांव के रहने वाले 85 वर्षीय सेवानिवृत्त कैप्टन फेहु राम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. कैप्टन का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक में उपचार चल रहा था.

  • हिमाचल के लिए बढ़ा कोविशील्ड वैक्सीन का कोटा, मिलेंगी टीके की 1.67 लाख खुराकें

हिमाचल में वैक्सीन की अगली खेप एक सप्ताह के भीतर आ सकती है. 45 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लिए यह डोज हिमाचल को केंद्र से निशुल्क मिलेगी. यह वैक्सीन जून के पहले पखवाड़े के लिए जारी की गई है. हिमाचल सरकार ने प्रदेश की कुल जनसंख्या के 27.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगा दी है. 18 साल से ऊपर की पात्र जनसंख्या के 34 प्रतिशत और 45 साल से ज्यादा उम्र के 89.4 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

  • इनकी भी सुनो सरकार, इस गांव में बीमार पड़ने पर 'चारपाई एंबुलेंस' ही सहारा

लगघाटी में आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां सड़क नहीं होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चौपाड़सा पंचायत के दुर्गम गांव बड़ी नेरी में सड़क न होने के कारण मरीज को चारपाई पर उठाकर ग्रामीणों ने पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया.

  • जिंदगी से खिलवाड़! दवा दुकानदार के पास ना लाइसेंस...ना कोई डिग्री

मल्यावर में बिना लाइसेंस और डिग्री के एलोपैथिक दवाइयां बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है. टीम ने दुकान को सीज कर दिया है. विभाग की ओर से इस बात की भी जांच की जा रही है कि इतने समय से वह कहां से दवाइयां खरीदकर लाता था.

  • कोरोना कर्फ्यू के बीच शराब की कालाबाजारी, हमीरपुर पुलिस ने अब तक 17 मामले किए दर्ज

एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के बीच अवैध रूप से नशे की कालाबाजारी करने वाले लोगों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने पिछले एक महीने में 17 मामले दर्ज किए हैं.

  • कोरोना संकट के बीच सस्ते राशन की दुकानों में खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी, आम जनता परेशान

कुल्लू में खाद्य पदार्थों के दामों में हुई बढ़ोतरी से जनता अब सरकार से नाराज दिख रही है. कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि अब सस्ते राशन की दुकानों में मिलने वाले सामान व बाजार की दुकानों में मिलने वाले सामान के दाम बराबर हैं. सरसों के तेल के दामों में भी अचानक इतनी वृद्धि करना तर्क संगत नहीं है.

  • 3 जून को होगी ई-पीटीएम, शिक्षा मंत्री छात्रों और अभिभावकों से करेंगे संवाद

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 3 जून को विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ ई-पीटीएम करेंगे. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर खुद विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के साथ ऑनलाइन पढ़ाई का फीडबैक लेंगे. इससे पहले भी शिक्षा मंत्री अभिभावकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर चुके हैं.

  • आर्थिक तंगी से जूझ रहा PM मोदी का पसंदीदा इंडियन कॉफी हाउस, कर्मचारियों को एक साल से नहीं मिला वेतन

इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर आत्माराम ने बताया कि कोरोना से इंडियन कॉफी हाउस के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में वे कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं दे पा रहे हैं. आर्थिक मदद के तौर पर उन्हें एक-दो हजार रुपए हर महीने दिए जा रहे हैं, लेकिन कर्मचारियों के लिए घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है. इससे पहले भी ईटीवी भारत ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंडियन कॉफी हाउस की खबर को प्रमुखता से उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details