- हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 11वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन प्रदेश में रोजाना 4 से 5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अभी तक बंदिशों का असर मामले में देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार बढ़ रहे मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में वृद्धि को लेकर भी चिंतित है.
- राहत! ब्लैक फंगस का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं, विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह
ब्लैक फंगस क्या है और हिमाचल में क्या स्थिति है इस बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आइजीएमसी के आई-वार्ड के एचओडी डॉ. राम लाल के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि बताया कि ब्लैक फंगस कोविड के बाद होने वाली बीमारी है. कोरोना संक्रमित होने पर मरीज लंबे समय से ऑक्सीजन पर रहा हो, शुगर हो और इम्युनिटी कमजोर हो, ऐसे लोगों में 4 से 6 सप्ताह बाद ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं.
- अम्ब में दम तोड़ती मानवता! कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार, प्रशासन ने कराया
ऊना के अम्ब में एक बार फिर कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार में सहयोग करने से गांव के लोगों ने इंकार कर दिया. बाद में एसडीएम ने चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवियों को बुलाकर अंतिम संस्कार कराया.
- हिमाचल में 213 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू: सीएम जयराम
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देखा गया है कि वायरस का प्रभाव युवाओं पर अधिक हो रहा है, बड़ी संख्या में युवा और बच्चे प्रभावित हुए हैं. ऐसे में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन प्रोसेस अति आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 17 मई, 20, 24, 27, 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी 213 केंद्रों पर 100 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा.
- दिल्ली नंबर की गाड़ी से चरस और नकदी बरामद, 3 युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
बिलासपुर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कार्रवाई की है. पुलिस को नाके पर चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से चरस और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने इस गाड़ी में सवार तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित कर बीमा प्रदान करे सरकार, कर्मचारी संघ के आह्वान पर राशन डिपो व सभाएं बंद