हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Government schools of Kullu

हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी, राहत! ब्लैक फंगस का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं, विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह, अम्ब में दम तोड़ती मानवता! कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार, प्रशासन ने कराया, हिमाचल में 213 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू: सीएम जयराम, यहां पढ़ें 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : May 17, 2021, 5:19 PM IST

  • हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में नहीं आई कमी

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 11वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन प्रदेश में रोजाना 4 से 5 हजार मामले सामने आ रहे हैं. मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अभी तक बंदिशों का असर मामले में देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार बढ़ रहे मामलों के साथ मौत के आंकड़ों में वृद्धि को लेकर भी चिंतित है.

  • राहत! ब्लैक फंगस का हिमाचल में अभी तक कोई मामला नहीं, विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की दी सलाह

ब्लैक फंगस क्या है और हिमाचल में क्या स्थिति है इस बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आइजीएमसी के आई-वार्ड के एचओडी डॉ. राम लाल के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि बताया कि ब्लैक फंगस कोविड के बाद होने वाली बीमारी है. कोरोना संक्रमित होने पर मरीज लंबे समय से ऑक्सीजन पर रहा हो, शुगर हो और इम्युनिटी कमजोर हो, ऐसे लोगों में 4 से 6 सप्ताह बाद ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं.

  • अम्ब में दम तोड़ती मानवता! कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार करने से इंकार, प्रशासन ने कराया

ऊना के अम्ब में एक बार फिर कोरोना संक्रमित महिला का अंतिम संस्कार में सहयोग करने से गांव के लोगों ने इंकार कर दिया. बाद में एसडीएम ने चिंतपूर्णी विकास समिति के स्वयंसेवियों को बुलाकर अंतिम संस्कार कराया.

  • हिमाचल में 213 केंद्रों पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू: सीएम जयराम

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देखा गया है कि वायरस का प्रभाव युवाओं पर अधिक हो रहा है, बड़ी संख्या में युवा और बच्चे प्रभावित हुए हैं. ऐसे में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन प्रोसेस अति आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरे चरण के लिए 17 मई, 20, 24, 27, 31 मई को वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी 213 केंद्रों पर 100 लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा.

  • दिल्ली नंबर की गाड़ी से चरस और नकदी बरामद, 3 युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

बिलासपुर पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर कार्रवाई की है. पुलिस को नाके पर चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से चरस और नकदी बरामद हुई है. पुलिस ने इस गाड़ी में सवार तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

  • फ्रंट लाइन वॉरियर घोषित कर बीमा प्रदान करे सरकार, कर्मचारी संघ के आह्वान पर राशन डिपो व सभाएं बंद

हिमाचल प्रदेश प्राथमिक सहकारी सभाएं कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को पूरे प्रदेश भर की सहकारी सभाएं व राशन डिपो बंद रहे हैं. संघ अन्य 3 मांगों को सरकार ने नहीं माना है जिसके विरोध स्वरूप आज सहकारी सभाएं व राशन डिपो पूरी तरह बंद रख कर विरोध जताया गया.

  • हमीरपुर में 18 से 44 साल के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, पंजीकरण करवाना जरूरी

हमीरपुर जिला को पिछले दिनों सरकार की तरफ से कुल 6600 वैक्सीन जारी की गई थी. जिसके तहत जिला में 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए बकायदा हर स्वास्थ्य खंड में व्यवस्था की गई है. हमीरपुर जिला में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग वालों की ही वैक्सीन लगाई जा रही है, जो लोग बिना ऑनलाइन पंजीकरण के वैक्सीनशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं, उन लोगों को वापस भेजा जा रहा है.

  • सांसद इंदु गोस्वामी ने कोरोना महामारी में मदद के लिए बढ़ाए हाथ, प्रशासन को सौंपी 51 हजार की राशि

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को अपनी ओर से 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया. उन्होंने यह राशि कोरोना संक्रमितों की नियमित जांच के लिए ऑक्सीमीटर और कोविड वार्ड इत्यादि में सेवा देने वाले लोगों के लिए पीपीई किट, मास्क इत्यादि के लिये दी है. साथ ही लोगो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की. एसडीएम धर्मेश ने इंदु गोस्वामी का इस सराहनीय कदम के लिए आभार जताया है.

  • कुल्लू के सरकारी स्कूलों में बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन माध्यम से करवाई जाएगी पढ़ाई

कुल्लू के सभी सरकारी स्कूलों में एक बार फिर बच्चों की एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों का एडमिशन किसी नजदीकी स्कूल में करवाएं ताकि आने वाले समय में बच्चे ऑफलाइन कक्षाओं का लाभ भी उठा सकें.

  • नगर परिषद के EO बनाए गए नोडल ऑफिसर, कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार करेंगे सुनिश्चित

हमीरपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारियों को नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया गया है. अब यह नोडल ऑफिसर कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार सुनिश्चित करेंगे. अगर मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार करने में कोई परेशानी है तो यही अफसर उनकी मदद करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details