हिमाचल में चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली पहुंच रहे कांग्रेस के नेता, सीएम पद के लिए लॉबिंग में जुटे
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है. हालांकि हिमाचल में इन दिनों हर तरफ विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं. वहीं, मतगणना से पहले इन दिनों कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. (Himachal Election 2022 Result) (Himachal Congress leaders reached Delhi)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा, हिमाचल में बदलने जा रहा रिवाज, बनेगी BJP की सरकार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. बुधवार को जयपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में रिवाज बदलने जा रहा है. इस बार भी हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार करने वालों को केजरीवाल ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते हैं. वहीं, श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर कांग्रेस को घेरा. (Union Minister Anurag Thakur on BJP Mission Repeat in Himachal)
रामपुर से BJP प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने कांग्रेस के गढ़ को फतह करने का किया दावा
भारतीय जनता पार्टी ने अबकी बार हिमाचल के विधानसभा चुनावों में करीब 20 नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा. पार्टी ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है. शिमला जिला के रामपुर सीट से भी अबकी बार भाजपा ने युवा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी को टिकट दिया है. ईटीवी भारत ने कौल नेगी से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया है कि अबकी बार कांग्रेस के गढ़ रामपुर में भाजपा जीत का पहचम लहराएगी. 8 दिसंबर को मतगणना होगी. (BJP candidate Kaul Singh Negi) (kaul singh negi)
हिमाचल में भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, महिला नेता और कार्यकर्ता के बीच पार्टी की हार पर बात
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले भाजपा नेता का एक और ऑडियो वायरल हो रहा है. इस बार डलहौजी से भाजपा की पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ता के साथ तथाकथित बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से लेकर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, वन मंत्री राकेश पठानिया और अर्की से रत्नपाल के टिकट को लेकर बातचीत की. दोनों में करीब 8 मिनट 2 सेकेंड तक बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. इस दौरान भाजपा नेता अपने ही नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, दोनों इस बार कांग्रेस की सरकार बनने की बात बोल रहे हैं.
8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल पाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बनती है और किस विधानसभा सीट पर किस प्रत्याशी की जीत होती है. हालांकि सभी सियासी दल के नेता अभी से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, इस बार कांगड़ा जिले की नूरपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी के सामने अपनी साख बचाए रखने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस इस बार बीजेपी के किले में सेंध लगा पाती है या नहीं यह तो मतगणना के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा. नूरपुर का किला फतह करने को लेकर भाजपा ने रणवीर को बनाया अपना सिपहसालार बनाया है, वहीं, चक्रव्यूह को भेदने में अजय महाजन ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पढ़ें पूरी खबर... (Nurpur Assembly Constituency) (Himachal Election Results 2022)