शिमला में बंदरों ने छीना 75 हजार से भरा बैग, 4 हजार फाड़कर फेंके, बिल भरने आया था व्यक्ति
राजधानी शिमला में बंदरों ने उत्पात मचा रखा है. वीरवार को शिमला में माल रोड पर बीएसएनएल के कार्यालय में फोन का बिल जमा करवाने पहुंचे एक व्यक्ति के हाथों से नोटों से भरा बैग छीनकर एक उत्पाती बंदर भाग (Monkey Snatched Bag Filled With 75 Thousand Cash) गया. हालांकि बाद में बैग तो मिल गया, लेकिन उसमें से 4 हजार रुपये के नोट बंदर ने फाड़कर फैंक दिए थे. (Monkey Snatched Bag in shimla)
बर्फबारी के चलते चूड़धार यात्रा पर लगा प्रतिबंध, प्रशासन ने विभागों को जारी किए ये निर्देश
बर्फबारी के चलते सिरमौर प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया (Churdhar Yatra banned due to snowfall) है. साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बर्फबारी से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं. वहीं, बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं का सामना न करना पड़े, इसको लेकर जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी भी कर दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर...
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बारिश नहीं बनेगी मैच में बाधा, इस नई तकनीक का हो रहा इस्तेमाल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala Cricket Stadium of Himachal) में नई आउटफील्ड के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही रेत को मिट्टी से नहीं मिलने देने के लिए जियो सिंथेटिक शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है. जियो सिंथेटिक शीट मैदान में रेत और मिट्टी के बीच दीवार का काम करेगी, जो मिट्टी और रेत को आपस में मिलने नहीं देगी. जिससे मैदान में प्रयोग की गई रेत की लाइफ भी बढ़ जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...
आंकड़े गवाह हैं : मंडी जिले पर जिसका राज, उसके सिर सजता है ताज
हिमाचल में अब सबको 8 दिसंबर का ही इंतजार है. मतगणना के साथ ही 8 दिसंबर को यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. कहते हैं जिस तरह से सरकार बनाने के लिए कांगड़ा जिले को साधना जरूरी है, उसी तरह से सरकार बनाने में हमेशा मंडी जिले का भी अहम योगदान रहा है. आंकड़ों के अनुसार मंडी जिले की 10 सीटों में से जिस साल सबसे ज्यादा जिस पार्टी को सीटें मिली प्रदेश में सरकार उसी पार्टी की बनी. (Himachal Pradesh Election 2022) (assembly seats in Mandi district) (BJP won 10 seats in Mandi district in 2017)
शाहपुर सीट: क्या मनकोटिया का साथ मिलने से आसान हुई सरवीण चौधरी की राह ?
शाहपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प है. यहां बीजेपी की टिकट पर तीन बार की एमएलए सरवीण चौधरी मैदान में हैं. ऐसे में सरवीण चौधरी की इस बार भी जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि हर बार सरवीण के सामने खड़े होने वाले मेजर विजय सिंह मनकोटिया सरवीण के साथ हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो क्षेत्र मुद्दों को लेकर जनता सरवीण को नकार सकती है. (BJP candidate Sarveen Chowdhary)
SC सीटों पर बाजी मारने वाला दल बनाता है सरकार, हिमाचल में 25% सीटें एससी के लिए आरक्षित