हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM

कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट हुए पूर्व CM वीरभद्र सिंह, बेटे विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर, International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत, हिमाचल के हर्ष कंवर दुनिया में मनवा चुके हैं योग का डंका, कोरोना काल में राज्यपाल ने भी किया सम्मानित, यहां पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Jun 21, 2021, 1:11 PM IST

  • कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट हुए पूर्व CM वीरभद्र सिंह, बेटे विक्रमादित्य ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में काफी सुधार होने लगा है. अब उन्हें कोविड वार्ड से स्पेशल वार्ड के लिए शिफ्ट कर दिया है. साथ में उन्होंने उनके सभी शुभचिंतकों से निवेदन किया कि वह आईजीएमसी शिमला ना आए, उनसे मिलने की इजाजत फिलहाल किसी को नहीं हैं.

  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है योग: सीएम जयराम ठाकुर

राजधानी शिमला में राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित राज्यस्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है. जिससे शांति, आत्मविश्वास और शक्ति मिलती है. हिमाचल सरकार स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के लिए योग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है.

  • नाहन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन, बिंदल बोले: योग दिवस भारतीय संस्कृति का प्रतीक

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयुष विभाग ने योग शिविर का आयोजन किया, जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से विश्व में योग को पहचान मिली है.

  • International Yoga Day 2021: मैंने योग की मदद से नहीं होने दी मां की ओपन हार्ट सर्जरी: कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता की योग करती हुई फोटोज शेयर की हैं. कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा कि 'कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है. मैं अपनी योगा स्टोरीज शेयर करने जा रही हूं. हर कोई जानता है कि मैंने कब और कैसे योग शुरू किया, लेकिन कोई ये नहीं जानता कि मैंने अपने पूरे परिवार को कैसे योग सिखाया और उसे फॉलो करना भी'

  • हिमाचल के हर्ष कंवर दुनिया में मनवा चुके हैं योग का डंका, कोरोना काल में राज्यपाल ने भी किया सम्मानित

उपमंडल ठियोग के हर्ष कंवर योगी ने सिर्फ 18 साल की उम्र में पांच विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिए. इसी के साथ दो बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और पांच बार राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. हाल ही में उन्हें हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय ने भारत योग अवार्ड से सम्मानित किया है.

  • 23 जून को मनाली पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अटल टनल रोहतांग का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 जून को पर्यटन नगरी मनाली आएंगे. मनाली में ही वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ एक बैठक भी आयोजित करेंगे और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी.

  • वेलफेयर सोसाइटी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई निशुल्क एंबुलेंस, अनुपम खेर ने दिखाई हरी झंडी

शिमला में वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया गया. मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वरिष्ठ नागरिकाें काे एंबुलेंस आईजीएमसी छाेड़ेगी और वापस उन्हें उनके घर तक पहुंचाएगी.

  • आज से शुरू होगा कोविड टीकाकरण विशेष अभियान, प्रदेश में 809 केंद्र स्थापित

प्रदेश में 21 जून से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए 809 केंद्र स्थापित केंद्र स्थापित किए गए हैं. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • दलयाड़ा सड़क बंद होने पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

ग्राम पंचायत चकुरठा व कोटला के कई गांवों को जोड़ने वाली दलयाड़ा सड़क कई महीनों से बंद पड़ी है. सड़क के बंद होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सड़क की समस्या का हल न निकलने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

  • सिरिनगर पंचायत को छावनी में किया गया तब्दील, मौके पर खुद पहुंचे एसडीएम व डीएसपी

सोमवार को सोलन के सिरिनगर ग्राम पंचायत कार्यालय को प्रशासन की ओर से छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जहां ग्रामीण इस बात का विरोध कर रहे है कि इस कार्यालय को खाली नहीं किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन इस विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा है. वहीं, इस दौरान कोई ज्यादा विवाद न हो को लेकर एक दर्जन से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details