हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करेगी बीजेपी, विधायक ने दी जानकारी - बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नाम करेगी घोषित

सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि आज देर शाम सदर बीजेपी नगर परिषद के चुनावों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने जा रही है. देर शाम वह इसकी अधिसूचना जारी करने जा रहे है. बिलासपुर के हाॅट स्पाॅट रेस्तरां में आयोजित पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि पुराने कार्यकाल में नगर परिषद में विकासात्मक काम रूके पड़े है. उन्होंने कहा कि कल से नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

विधायक सुभाष ठाकुर
विधायक सुभाष ठाकुर

By

Published : Dec 23, 2020, 1:43 PM IST

बिलासपुर:सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि आज देर शाम सदर बीजेपी नगर परिषद के चुनावों में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने जा रही है. देर शाम वह इसकी अधिसूचना जारी करने जा रहे है. चार सदस्सीय टीम ने सभी उम्मीदवारों पर चर्चा करना शुरू कर दी है और देर शाम इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

11 सीटों पर जीतेगी बीजेपी

बिलासपुर के हाॅट स्पाॅट रेस्तरां में आयोजित पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि पुराने कार्यकाल में नगर परिषद में विकासात्मक काम रूके पड़े है. अधिकतर पार्षद कांग्रेस के होने ही वजह से वह यहां पर कामों को गति देने के लिए नाकार रहे है. ऐसे में बीजेपी नगर की 11 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहराएगी और सभी विकासात्मक कामों को गति देने के लिए उम्मीदावारों ने अपनी तैयारियां कर ली है.

वीडियो रिपोर्ट

निंदनीय रहा नगर परिषद का कार्यकाल

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद का पहले का कार्यकाल बहुत निंदनीय रहा है. इसका जवाब देने के लिए अब जनता ने स्वयं मूड बना लिया है, जिससे इस बार नई सोच व नए विकासात्मक कामों के साथ नई परिषद का निर्माण करें. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगर परिषद बिलासपुर को 5 करोड़ 56 लाख 90 हजार रुपये की राशि केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत की गई है, जिसमें 5 करोड़ 6 लाख रुपये लोगों को आवास बनाने के लिए विकसित किए जा चुके है.

गुरुवार से होगी नॉमिनेशन प्रक्रिया

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाटी इस बार एक भी सीट पर अपने जीत कायम नहीं कर पाएगी. शाम को घोषणा करने के साथ उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल से नॉमिनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details