बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर कैंची मौड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रही की घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.
ट्रक ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर, अग्निशमन विभाग के जीप चालक को आई हल्की चोट - bilaspur news
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर कैंची मौड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में कोई जान-मान का नुकसान नहीं हुआ है. स्वारघाट पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गाड़ी को लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एक ट्रक कीरतपुर की तरफ जा रहा था और कैंची मोड़ के पास गाड़ी को ओवरटेक करते वक्त सामने से एक पिकअप जीप आ गई. जीप को बचाने के चलते चालक ने अपने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इसके साथ ही ट्रक के आगे जा रही अग्निशमन विभाग की पिकअप जीप को भी टक्कर मारते हुए एक अन्य पिकअप जीप को भी टक्कर लग गई.
इस घटना में अग्निशमन विभाग के चालक को हल्की चोट आई हैं. स्वारघाट पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गाड़ी को लापरवाही से चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.