बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स के तीन विशेषज्ञ चिकित्सक अब क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में अपनी सेवाएं देंगे. चिकित्सकों में एक रेडियोलॉजिस्ट, एक ईएनटी और नेत्र चिकित्सक शामिल है.
एम्स की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन को एक पत्र मिला है. वहीं, इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज के साथ मशीनरी का निरीक्षण भी किया.
बिलासपुर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी
उन्होंने अल्ट्रासाउंड की मशीनों को चेक किया जो वर्किंग कंडीशन में हैं. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि सोमवार व शुक्रवार को रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं अस्पताल में देंगे, जबकि ईएनटी व नेत्र चिकित्सक हर मंगलवार को अपने सेवाएं देने के लिए अस्पताल में आएंगे. एम्स संस्थान द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों की इस सेवा से बिलासपुर के मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी.