हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मामले, मां के साथ पांच साल की बच्ची भी संक्रमित

बिलासपुर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीन मामलों में एक महिला व उसकी बच्ची के साथ एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

corona positive in Bilaspur
बिलासपुर में तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 10:49 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:21 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को हमीरपुर में पांच मामले सामने आने के बाद बिलासपुर में भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन तीन मामलों में एक महिला व उसकी बच्ची के साथ एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव महिला का पति कुछ दिन पहले ही स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाया गया था, जिसको मंडी के नेरचौक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब इस मरीज की पत्नी व पांच साल की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इसी के साथ नैना देवी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह युवक बिलासपुर जिला का रहने वाला है. यह युवक दिल्ली से आया हुआ था.

वहीं, पॉजिटिव महिला अपने पति के साथ गुजरात से आई हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में बिलासपुर जिला में सात मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक चार लोगों को नेरचौक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है.

वहीं, सोमवार को पॉजिटिव पाए गए तीन लोगों को शिवा आयुवेर्दिक अस्पताल चादंपुर में भर्ती किया जा रहा है. बता दें कि सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 10 मामले सामने आए हैं. अब हिमाचल में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है और कुल एक्टिव केस 41 हैं. साथ ही कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. 42 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि चार लोग प्रदेश के बाहर चले गए हैं.

अब एक साथ 10 मामले सामने के बाद हिमाचल को कोराना फ्री होने के लिए इंतजार करना पड़ेगा. आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या और अधिक बढ़ सकती है, इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की सख्त जरूरत है. बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : May 19, 2020, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details