बिलासपुर: जिला बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार रविवार शाम के समय नमहोल और ब्रह्मपुखर के बीच बाग खुर्द के पास बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया.
कार दुर्घटना में तीन लोग घायल
घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही एक कार बाग खुर्द के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रफ्तार अधिक होने के कारण मोड़ पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से हादसा हुआ. कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए.