हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नमहोल में पहाड़ी से टकराई तेज रफ्तार कार! हादसे में 3 लोग घायल - नमहोल चौकी प्रभारी

बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों का बिलासपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार चलाने की वजह से ये हादसा हुआ है.

कार दुर्घटना
कार दुर्घटना

By

Published : Jun 13, 2021, 9:14 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार रविवार शाम के समय नमहोल और ब्रह्मपुखर के बीच बाग खुर्द के पास बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार पहाड़ी से टकरा गई और सड़क पर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 3 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया.

कार दुर्घटना में तीन लोग घायल

घायलों में से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय बिलासपुर से शिमला की ओर जा रही एक कार बाग खुर्द के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रफ्तार अधिक होने के कारण मोड़ पर चालक कार से नियंत्रण खो बैठा, जिसकी वजह से हादसा हुआ. कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए.

बिलासुपर के रहने वाले हैं तीनों लोग

वहीं, सूचना मिलते ही नमहोल चौकी प्रभारी मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंची. नमहोल चौकी प्रभारी करण सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को निजी गाड़ियों के जरिए बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. सभी घायल नौणी के साथ लगते मंडी-माणवां और बिलासपुर के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया है और फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है

ये भी पढें: प्री मानसून की दस्तक ने मचाई तबाही, भरमौर में सेब की 70 फीसदी फसल हुई नष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details