बिलासपुरःएक ओरबिलासपुर में कोहरे से पड़ रही ठंड और दूसरी ओर चुनावों की सरगर्मी दोनों ही चरम सीमा पर हैं. पंचायत चुनाव को लेकर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है. धुंध और कोहरे के बीच भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. मतदाता वोट डालने के लिए धुंध में पहुंच रहे हैं.
मतदाताओं और प्रत्याशियों में जोश
हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव का आज अंतिम चरण है. आखिरी चरण में मतदाताओं और प्रत्याशियों का जोश देखते ही बन रहा है. बात अगर बिलासपुर मतदान केंद्र की करें तो यहां पुलिस कर्मी और अन्य कर्मचारी अपने-अपने कार्याें में जुटे हुए हैं. मतदान केंद्र की ओर जाने वाले रास्ते की दीवार प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के पोस्टर और बैनर से भरी हुई हैं.