बिलासपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़ मनाली से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. धारकांशी नामक जगह के पटियाल ढाबा में गोल्ड थीफ गैंग ने सेंध लगाकर लाखों रुपए के जेवरों सहित नकद कैश उड़ा ले गए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कर्रवाई शुरू कर दी है.
रिश्तेदारी के घर गए थे परिजन
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से परिजन घर के सभी सदस्य के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे. जब वह शाम को घर वापस लौटे तो दरवाजे सहित अलमारियों पर ताले तो वैसे ही लटके हुए थे लेकिन अंदर से कीमती सामान गायब था.
जेवरों सहित 5 लाख नकदी कैश चोरी
घरवालों की माने तो संदूक में लाखों रुपए के जेवरों सहित करीब 5 लाख की नकद कैश मौजूद था. जो चोर ले गए जोकि उन्होंने बच्चों की शादी के लिए जमा किया हुआ था लेकिन इन पर चोर बड़ी चालाकी से हाथ साफ कर गए.
ये भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक में हुई लॉकडाउन पर चर्चा, अब कैबिनेट मीटिंग शुरू