हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा, CCTV की मदद से पुलिस को मिली सफलता - Shravan Ashtami Navratri Fair

पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा

By

Published : Aug 9, 2019, 6:05 PM IST

बिलासपुर: श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के दौरान जेबकतरों को पकड़ने में सुरक्षा कर्मियों ने सफलता हासिल की है. विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे काफी कारगर सिद्ध हो रहे है. पंजाब से आए श्रद्धालु की मंदिर परिसर में जेबकतरे ने जेब साफ कर दी, लेकिन सीसीटीवी की मदद से शातिर जेब कतरे की पहचान की गई . श्रद्धालुओं ने शातिर युवक और छोटी बच्ची को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी.

नैना देवी मंदिर में धरा गया जेबकतरा, CCTV की मदद से पुलिस को मिली सफलता

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के संगरूर जिला के मलेरकोटला के रहने वाले संजय कुमार मां के दरबार में माथा टेकने के लिए अपने परिवार सहित पहुंचे, जैसे ही वे मंदिर परिसर की ओर जा रहे थे, एक युवक छोटी बच्ची को उठाए हुए उनके पीछे-पीछे चल पड़ा.

शातिर युवक ने बड़ी चालाकी से संजय कुमार की जेब साफ कर दी. इसकी शिकायत श्रद्धालु ने मंदिर मे खड़े सुरक्षाकर्मियों से की. सुरक्षाकर्मियों ने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो युवक चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हो गया. युवक और छोटी बच्ची को श्रद्धालुओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़े: सड़क पर चिट्टे का पैकेट फेंक हो रहा था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details