हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 76 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनावी मुकाबला, अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस

बिलासपुर में नामांकन वापसी के अंतिम दिन 12 प्रत्याशीयों ने नामांकन वापस लिया. अब यहां 76 उम्मीदवारों में चुनावी जंग होगी. जिला बिलासपुर की तीन नगर निकायों के 25 वार्डों और एक नगर पंचायत के सात वार्डों में 10 जनवरी को मतदान होगा.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Jan 1, 2021, 4:48 PM IST

बिलासपुरः नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन जिला के नगर निकायों में एक दर्जन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस लिए हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. इसके बाद अब जिला बिलासपुर की तीन नगर निकायों के 25 वार्डों और एक नगर पंचायत के सात वार्डों में 10 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए कुल 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.

बिलासपुर

रिटर्निंग ऑफिसर बिलासपुर रामेश्वर दास बताया कि 31 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी वाले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. जिसके तहत एक नंबर वार्ड से जमुना देवी और चार नंबर वार्ड से कमलेंद्र कश्यप के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बिलासपुर सदर से 11 वार्डों में एमसी पद के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं.

घुमारवीं

इसी प्रकार रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम एमसी घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि नगर परिषद घुमारवीं के सात वार्डों से कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिसमें से नामांकन पत्र वापसी वाले दिन वार्ड दो से उम्मीदवार अनिल मिंटू ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया. उन्होंने बताया कि अब नगर परिषद घुमारवीं के सात वार्डों से कुल 18 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में हैं.

श्री नयना देवी, स्वारघाट

रिटर्निंग ऑफिसर श्री नैनादेवी, स्वारघाट हुसन चंद ने बताया कि नगर परिषद श्री नैनादेवी स्थित स्वारघाट के सात वार्डों से कुल 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिसमें से नामांकन पत्र वापसी के दिन चार उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए. उन्होंने बताया कि अब नगर परिषद के सात वार्डों से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

नगर पंचायत तलाई

वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर नगर पंचायत तलाई विकास शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत तलाई के सात वार्डों से कुल 20 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिसमें से 31 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी वाले दिन पांच उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए. उन्होंने बताया कि अब नगर पंचायत तलाई के सात वार्डों में 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में नए साल के पहले दिन पर्यटकों की उमड़ी भीड़, कारोबारियों की चांदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details