हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के नौणी में दो दुकानों में चोरी, गल्ले से 76 हजार की राशि उड़ा ले गए चोर - Theft in two shops in Nauni of Bilaspur

बिलासपुर के नौणी की दो दुकानों में चोरी की घटना पेश आई (Theft in two shops in Nauni of Bilaspur) है. जहां अज्ञात चोर दोनों दुकानों के गल्ले से कुल 76 हजार रुपये की राशि चुरा ले गए. वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर के नौणी में दो दुकानों में चोरी
बिलासपुर के नौणी में दो दुकानों में चोरी

By

Published : Dec 31, 2022, 7:36 PM IST

बिलासपुर:सदर थाना के तहत नौणी में एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की घटना हुई (Theft in two shops in Nauni of Bilaspur) है. अज्ञात चोर 76 हजार रुपये की राशि दोनों दुकानों के गल्ले से चुराकर ले गए हैं. वहीं, सिगरेट के पैकेट्स सहित अन्य वस्तुएं भी गायब हैं. अज्ञात चोर बड़ी ही चतुराई से दुकान की पिछड़ी खिड़की की जाली तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए. बताया जा रहा है कि मोहित शर्मा निवासी नौणी, कोठीपुरा नौणी में अपने घर की उपर वाली मंजिल में करियाना की दुकान करता है. वहीं, अन्य दुकान मालिक रामलोक की दुकान है.

दोनों की दुकान पार्टीशन पर ही है. बताया जा रहा है कि मोहित शर्मा अपनी दुकान को बंद कर अपने घर मे नीचे वाली मंजिल में सो गया. इसके अलावा दूसरा दुकानदार अपनी दुकान बंद कर नम्होल चला गया था. मोहित शर्मा जब सुबह उठा और अपनी दुकान खोली तो दुकान के अंदर बिखरे हुए सामान को देखकर हैरान रह गया. गल्ले में रखा हुआ करीब 20 हजार रुपये का कैश भी गायब था. पता चलने पर दूसरा दुकानदार रामलोक भी दुकान में पहुंचा और जब अपना गल्ला चैक किया तो गल्ले में से 56,000 रुपये की राशि नहीं थी.

उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जल्द मामले में संलिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मनाली में विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे CM सुक्खू, विंटर क्वीन, वॉइस ऑफ कार्निवल जैसे कार्यक्रमों का होगा आयोजन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details