बिलासपुरःस्वारघाट के समीप ग्राम पंचायत री के अंतिम छोर पर बने महाकाली माता मंदिर तीयून खास में चोरों ने माता के गल्ले पर हाथ साफ कर फरार हो गए. महाकाली माता मंदिर कमेटी के प्रधान कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह जब मन्दिर के पुजारी व कमेटी के सचिव रमेश चंद ठाकुर पूजा आदि करने मंदिर पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा पाया गया. अंदर रखे गए गल्ले का ताला भी टूटा पाया गया. इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान व पुलिस थाना स्वारघाट को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
एक बार पहले भी पेश आ चुकी है चोरी की वारदात
कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि गल्ले में एक माह का चढ़ावा था जो लगभग 50 से 60 हजार रुपये तक हो सकता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक बार चोरों ने इस मंदिर में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए गल्ला, पीतल की 7 बलटोहियां और 150 के करीब कंबल व रजाइयां साथ ले गए थे. इस बार चोरों ने गल्ले पर हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि चोरी की पहली वारदात के बाद मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, लेकिन गत दिनों हुई बरसात में आकाशीय बिजली गिरने से सारा सिस्टम खराब हो गया है अन्यथा चोर पकड़ने में आसानी हो सकती थी.