हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में चोरों के हौसले बुलंद, मोबाइल दुकान में लगाई सेंध - बिलासपुर में मोबाइल दुकान में चोरी

पुलिस गश्त के बाद भी डियारा सेक्टर में रविवार रात शातिर चोरों ने मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर 60 मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी का पता सोमवार सुबह तब चला, जब वह दुकान खोलने पहुंचे और शटर का ताला टूटा देखा. इस तरह की घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

theft in mobile shop in bilaspur
बिलासपुर में 60 मोबाइल पर हाथ साफ कर गए चोर

By

Published : Feb 10, 2020, 1:48 PM IST

बिलासपुर:शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. पुलिस गश्त के बाद भी डियारा सेक्टर में रविवार रात शातिर चोरों ने मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर 60 मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार को चोरी का पता सोमवार सुबह तब चला, जब वह दुकान खोलने पहुंचे और शटर का ताला टूटा देखा. इस तरह की घटना से पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट


पुलिस का दावा है कि मामले को गंभीरता से लेकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस दुकान के साथ लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जाएगी. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागमल सिंह ठाकुर ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details