हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब के श्रद्धालु श्री नैना देवी मंदिर को कर रहे सेनिटाइज, 8 जून के बाद शुरू हुई थी प्रक्रिया - हिमाचल सरकार

अनलॉक वन शुरू होते ही केंद्र सरकार के आदेशों के बाद से ही नैना देवी मंदिर न्यास में सेनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. श्री नैना देवी मंदिर न्यास को सेनिटाइज करने के लिए पंजाब से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस दौरान मंदिर के रास्तों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी लगाए जा रहे हैं.

Naina Devi Temple
नैना देवी मंदिर

By

Published : Jun 11, 2020, 8:20 PM IST

बिलासपुर:विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर को सेनिटाइज करने के लिए पंजाब से श्रद्धालु माता के दरबार पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में मां नैना देवी के दरबार की सफाई करने में पंजाब के श्रद्धालुओं भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं.

पंजाब के लुधियाना से नैना देवी मंदिर में सेवा करने के लिए पहुंच हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह माता के दरबार के लिए 15 स्टैंड बनाकर लाए हैं. जिन्हें मंदिर के गेट के पास स्थापित किया जाएगा, जिससे जब भी मंदिर खुलेंगे तो किसी को भी सेनिटाइजेशन से जुड़ी असुविधा न हो. शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं के आने से पहले तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंदिर के रास्तों पर जगह-जगह गोले लगाए जा रहे हैं.

वीडियो.

बता दें विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी 17 मार्च को बंद हुआ था और उसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों किए हुए काफी लंबा अरसा हो गया है. हालांकि केंद्र सरकार के आदेशों के बाद भी हिमाचल सरकार ने अभी मंदिर खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, लेकिन 8 जून को सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि मंदिर अभी नहीं खुलेंगे.

अनलॉक वन शुरू होते ही केंद्र सरकार के आदेशों के बाद से ही मंदिर के आस पास को सेनिटाइज करने का कार्य भी शुरू किया गया है और इसमें अब पंजाब के श्रद्धालु भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

पढ़ें:बिलासपुर में अब तक 2335 लोगों के सैंपल भेजे गए IGMC, 2295 की रिपोर्ट आई नेगेटिव

पढ़ें:बीपीएल सूची में इन 4 श्रेणियों के परिवारों को सबसे पहले करना होगा शामिल, पंचायतों को जारी हुए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details