बिलासपुरः नगर परिषद के चुनावों के बाद अब पंचायत प्रधानों के चुनाव शुरू हो गए है. इसी कड़ी में रविवार को बिलासपुर जिला में भी पंचायतों के चुनाव हो रहे है. वहीं, चुनावों में बुजुर्गाें का क्रेज भी अधिक देखा गया है. बेशक, कुछ बुजुर्गाें को चलने में दिक्कत हो रही हो, लेकिन चुनावों की बेला में वह अपनी मुख्य भूमिका निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में बिलासपुर शहर के साथ लगती बामटा पंचायत में सुबह से मतदान प्रकिया शुरू हो गई.
मत डालने के लिए पहुंच रहे बुजुर्ग
जिसमें सुबह से ही बुजुर्ग भी इस मतदान में मत डालने के लिए पहुंच रहे है. कुछ बुजुर्ग डंडे की सहायता से मतदान केंद्र में पहुंच रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग परिजनों व प्रतियाशियों की मदद से केंद्र में पहुंचते दिखाई दिए. 2 बजे तक की बात करें तो पूरे जिला में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं, चुनाव वैलेट पेपर के माध्यम से हो रहे है. साथ ही पंचायत प्रधान व उपप्रधान का रिजल्ट आज ही देर शाम तक निकल जाएगा.