बिलासपुर:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला को लेकर मंदिर न्यास जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं. यह मेला 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक चलेगा. मंदिर अधिकारी तहसीलदार हुसन चंद ने मंदिर क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार नववर्ष मेला के दौरान कोविड-19 महामारी के चलते जहां पर श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जाएगा. वहीं, पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मेला के दौरान लंगर लगाने पर मनाही रहेगी, लेकिन श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए खुली जगहों पर चाय पानी पकोड़ा समोसा की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी श्रद्धालु भूखा ना रहे और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाएगा.
वितरित करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सैनिटाइजेशन की व्यवस्था बार-बार होती रहे. उन्होंने कहा कि नव वर्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पूरा पालन करें स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.