बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आज से टेली मेडिसिन सुविधा शुरू हो जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सुबह 11 बजे शिमला से ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. एम्स के नए निदेशक डॉ. वीर सिंह नेगी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक भी ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
घर बैठे मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
कोठीपुरा में कोरोना संकट के चलते मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं हो पाया है, जिसके चलते यहां ओपीडी सुविधा तय समय पर शुरू नहीं हो पाई है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेली मेडिसिन के माध्यम से एक नई शुरुआत की जा रही है. जब तक एम्स में ओपीडी शुरू नहीं होती, तब तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर बैठे मिलेंगी. जिसे लेकर एम्स प्रबंधन ने पूरा खाका तैयार कर लिया है.