हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने पहली बार कोरोना पर सुनाई अपनी आपबीती, जनता से की ये अपील - Bilaspur latest news

बिलासपुर के नमहोल रेस्ट हाउस में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने पहली बार पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखते हुए जनता से कोरोना माहमारी से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना माहमारी किसी बड़े खतरे से कम नहीं है और वह खुद इसके भुक्तभोगी है.

technical-education-minister-ramlal-markanda-visits-bilaspur
फोटो

By

Published : Apr 20, 2021, 9:09 PM IST

बिलासपुरःआजहिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने पहली बार जिले के नमहोल रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी आपबीती मीडिया के सामने रखते हुए जनता से कोरोना माहमारी से सावधान रहने की अपील की है.

कोरोना को लेकर जनता से की अपील

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जनता से अपील की है कि कोरोना माहमारी किसी बड़े खतरे से कम नहीं है और वह खुद इसके भुक्तभोगी है. वहीं, मंत्री रामलाल मारकण्डा ने जनता से घरों में ही रहने की अपील करते हुए जरूरी काम होने पर ही बाहर जाने, मास्क को अच्छे से पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समय समय पर साबुन से हाथ धोने की भी अपील की है.

वीडियो.

गौरतलब है कि रामलाल मारकंडा ने अक्टूबर 2020 में अटल टनल उद्घाटन के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, वहीं रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रामलाल मारकंडा का अस्पताल में इलाज चला और वह स्वस्थ हो गए थे.

तकनीकी शिक्षण संस्थान खोलने पर कैबिनेट मीटिंग में होगा फैसला

वहीं अपनी आप बीती बताने के बाद मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि तकनीकी शिक्षण संस्थान कब खोलने है इसका फैसला कैबिनेट मीटिंग में होगा और अगर आने वाले समय में संस्थान खोले जाते है तो इसको लेकर पहले एसओपी जारी की जाएगी, ताकि उसका पालन करते हुए सावधानी के साथ संस्थान खोले जा सकें.

ये भी पढ़ें:मंडी में कोराना का कहर! मेडिकल कॉलेज नेरचौक को फिर से बनाया गया कोविड हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details