बिलासपुर: कोविड वैक्सीनेशन में चिकित्सकों के साथ अब बिलासपुर जिला के अध्यापक भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जिला के अध्यापकों की अब कोविड वैक्सीनेशन में पंजीकरण कार्य के लिए बतौर सेवाएं ली जाएंगी. इसके लिए उच्च शिक्षा उपनिदेशक बिलासपुर ने बतौर नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है.
अध्यापक 15 दिन तक वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी देंगे. इस दौरान वह वैक्सीनेशन संबंधित पंजीकरण आदि का कार्य देखेंगे. वहीं, इसकी पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है. आदेशों के मुताबिक अध्यापक 15 दिन तक वैक्सीनेशन सेंटर में ड्यूटी देंगे. उनकी ड्यूटी संबंधित बीएमओ द्वारा लगाई जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा हर 15 दिन के बाद 10-10 अध्यापकों की सूची बीएमओ को भेजी जाएगी और फिर उनके माध्यम से अध्यापकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन सेंटर में लगेगी.