बिलासपुर: कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने अधिकारियों को कोविड-19 टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि जिला में ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण सेशन साइट स्थापित किए जाएंगे, ताकि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार टीकाकरण के कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि टीकाकरण पंजीकरण के आधार पर किया जाएगा.
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि टीकाकरण सेशन साइट पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों जिसमें सैनीटाईजेशन, उचित सामाजिक दूरी इत्यादि का पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए उपमंडल स्तर पर भी टास्क फोर्स समिति का गठन किया जाएगा.