बिलासपुर: जिला में प्रदेश सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन व कर्फ्यू को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. इसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
इसी कड़ी में शनिवार को जमशेदपुर से प्रदेश के 12 लोग प्रदेश की सीमा गरामौडा पर पहुंच गए. इन्हें स्वारघाट प्रशासन ने हिरासत में लेकर क्वारंटाइन कैंपों में भेज दिया है. वहीं, स्वारघाट प्रशासन ने लॉकडाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार को गरामौडा पहुंचे ये 12 लोग जमशेदपुर में टाटा कंपनी में काम करते थे. उधर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने कहा कि लॉक डाउन व कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर अब तक 16 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
एसडीएम सुभाष गौतम ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अब उनके साथ कोई भी हमदर्दी नहीं की जाएगी. किसी भी व्यक्ति के कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर या बाहरी राज्यों से आकर प्रदेश में प्रवेश करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान नहीं बाधित होगी पढ़ाई, दूरदर्शन के जरिए पढ़ाई करेंगे जिला के बच्चे