हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने के लिए नड्डा के दरबार पहुंचे समर्थक, सौंपा ज्ञापन - himachal news

रकाघाट विधानसभा क्षेत्र में नौ हजार मतों से जीत हासिल करने वाले विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने की आवाज स्थानीय लोगों ने उठाना शुरू कर दी है. लगातार तीन सालों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में अपनी शानदार जीत के बाद स्थानीय लोगों ने अपने विधायक को कैबीनेट में मंत्री पद देने की मांग शुरू कर दी है.

बिलासपुर में जगत प्रकाश नड्डा
JP Nadda in Bilaspur

By

Published : Mar 1, 2020, 3:50 PM IST

बिलासपुर: सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में नौ हजार मतों से जीत हासिल करने वाले विधायक कर्नल इंदर सिंह को मंत्री बनाने की आवाज स्थानीय लोगों ने उठाना शुरू कर दी है.

लगातार तीन सालों से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में अपनी शानदार जीत के बाद स्थानीय लोगों ने अपने विधायक को कैबीनेट में पहुंचाने की मांग शुरू कर दी है. बिलासपुर दौरे पर पहुंचे नड्डा के पास सरकाघाट से करीब 500 लोगों का जनमंडल पहुंचा.

वीडियो रिपोर्ट

लोगों ने भाजापा राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप कर विधायक कर्नल इंदर सिंह के लिए मंत्री पद की मांग की. सरकाघाट मंडल महामंत्री रामलाल कौशल ने बताया कि विधायक कर्नल इंदर सिंह लगातार तीन सालों से विधायक पद का चुनाव जीत जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ने कांग्रसे के दिग्गज नेता रंगीला राव को भी हराया है. इस बीच लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को भी इन मांगों को लेकर अवगत करवाया.

पढ़ें:अनुसूचित जाति महासंघ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, 25 फीसदी बजट की उठाई मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details