बिलासपुरः घुमारवीं के भगेड़ चौक पर सीमेंट से लदा ट्रक में रात करीब एक बजे अचानक आग लग गई. चलते ट्रक से चालक सुरक्षित बाहर निकल गया, जबकि ट्रक में भरा सीमेंट पूरी तरह से खराब हो गया है.
चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान - हिमाचल
ट्रक दाड़लाघाट से सीमेंट लेकर जा रहा था. घुमारवीं के भगेड चौक के पास ट्रक ने अचानक आग पकड़ ली. चालक को आग लगने का आभास हुआ और उसने उसने तुरंत ट्रक से छंलाग लगा दी.
चलते ट्रक में अचानक लगी आग
ट्रक में अचानक लगी आग
जानकारी के अनुसार ट्रक दाड़लाघाट से सीमेंट लेकर जा रहा था. भगेड चौक के पास ट्रक ने अचानक आग पकड़ ली. चालक को आग लगने का आभास हुआ और उसने उसने तुरंत ट्रक से छंलाग लगा दी. बाद में घुमारवीं फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस हादसे में ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. घुमारवीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.