बिलासपुरः शहर के डीसी ऑफिस के बाहर शनिवार शाम उत्तराखंड से आए कलाकारों ने स्टंट दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया. बालों से गाड़ी को खींचना, पलकों से कुर्सियां उठाना , बालों से बांधकर गैस सिलेंडर को घुमाना और दांतो से बड़े-बड़े पत्थरों को उठाना जैसे करतब देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.
कमजोर दिल वाले न देखें! बिलासपुर में कलाकारों ने दिखाए हैरान कर देने वाले करतब - करतब
उत्तराखंड से आए कलाकारों ने बिलासपुर डीसी ऑफिस के बाहर कई स्टंट करके दिखाए. इस दौरान वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. कलाकारों के ये करतब देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे.
कमजोर दिल वाले न देखें
कलाकारों ने एक एक करके खूब करतब दिखाए और उन्हें देखने के लिए आयुक्त कार्यालय के बाहर स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया.
उत्तराखंड से आए कलाकारों में से एक ने बताया कि ये उनकी परंपरा है और वो सालों से देश के अलग अलग हिस्सों में जाकर करतब दिखाते हैं. उन्होंने बताया कि वो कई टीवी शो में भी काम कर चुकें हैं. उन्होंने कहा कि ये करतब कोई जादू नहीं बल्कि वो ये सब योग की शक्ति करते हैं.