बिलासपुर: अगले साल होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में स्कूली छात्रों को केवल 20 प्रतिशत ही कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा जबकि 40 प्रतिशत आसान और 40 प्रतिशत औसत दर्जे के प्रश्न प्रश्नावली में शामिल किये जाएंगे. यह बात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन सुरेश कुमार सोनी ने कही है.
सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि ए, बी और सी तीनों सीरीज में तैयार प्रश्नपत्र में एक समान पैटर्न के सवाल पूछे जाएंगे जबकि इस बार एप्लीकेशन बेस्ड प्रश्न भी शामिल होंगे. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में माना जाता है कि सी सीरीज का पेपर ज्यादा कठिन होता है. इसलिए अध्यापकों को आदेश दिए गए हैं कि ए,बी और सी तीनों सीरीज के प्रश्नपत्र में एक समान पैटर्न का ध्यान रखा जाये. इसके साथ ही इंफॉर्मेटिव बेस्ड सवालों के साथ ही इस बार एप्लीकेशन बेस्ड सवालों को भी प्रश्नावली में एक समान तवज्जो दी जाएगी.