हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा: स्कूली छात्रों को केवल 20 प्रतिशत कठिन सवालों का करना होगा सामना - chairman of hp board on exam

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में स्कूली छात्रों को केवल 20 प्रतिशत ही कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा जबकि 40 प्रतिशत आसान और 40 प्रतिशत औसत दर्जे के प्रश्न प्रश्नावली में शामिल किये जाएंगे.

hp board exam new pattern

By

Published : Nov 24, 2019, 7:32 AM IST

बिलासपुर: अगले साल होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में स्कूली छात्रों को केवल 20 प्रतिशत ही कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा जबकि 40 प्रतिशत आसान और 40 प्रतिशत औसत दर्जे के प्रश्न प्रश्नावली में शामिल किये जाएंगे. यह बात हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन सुरेश कुमार सोनी ने कही है.

सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि ए, बी और सी तीनों सीरीज में तैयार प्रश्नपत्र में एक समान पैटर्न के सवाल पूछे जाएंगे जबकि इस बार एप्लीकेशन बेस्ड प्रश्न भी शामिल होंगे. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में माना जाता है कि सी सीरीज का पेपर ज्यादा कठिन होता है. इसलिए अध्यापकों को आदेश दिए गए हैं कि ए,बी और सी तीनों सीरीज के प्रश्नपत्र में एक समान पैटर्न का ध्यान रखा जाये. इसके साथ ही इंफॉर्मेटिव बेस्ड सवालों के साथ ही इस बार एप्लीकेशन बेस्ड सवालों को भी प्रश्नावली में एक समान तवज्जो दी जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

गौरतलब है कि इस बार 10 साल की नियमित सेवा देने वाले अध्यापक प्रश्नपत्र बनाएंगे जिसमें कोई भी सवाल आउट ऑफ सिलेबस नहीं होगा. वहीं, सबसे पहले प्रश्न बैंक तैयार किया जाएगा. उसके बाद ही पेपर सेटिंग होगी. वहीं, प्रश्नपत्र तैयार करने वाले अध्यापक को 1200 से 1500 रुपये दिए जाने वाला मानदेय भी बढ़ाकर 1800 से 2300 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सैंया भये कोतवाल...तो डर काहे का, नो पार्किंग जोन में ठसक से खड़ी रही SP 'साहब' की गाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details