हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जंगलों को आग से बचाने के लिए छात्रों को किया जाएगा जागरूक, 15 लाख का बजट जारी - forest fire awareness campaign

मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने कहा कि विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएगा, जिसके लिए 15 लाख का बजट जारी किया गया है.

bilaspur forest fire awareness campaign
जंगल की आग के बारे में छात्रों में जागरूकता

By

Published : Mar 19, 2020, 9:41 PM IST

बिलासपुर:जिला में वन वृत्त बिलासपुर के मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने दो मंडलों की एक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान आरएस पटियाल ने कहा कि विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएगा, जिसके लिए 15 लाख का बजट जारी किया गया है.

आरएस पटियाल ने कहा कि फायर सीजन में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र जंगलों को आग से बचाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. वन विभाग ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जंगलों के निकटवर्ती स्कूलों के छात्रों को जंगलों को आग से बचाने को लेकर जागरूक करने का फैसला लिया है.

मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने कहा कि कोरॉना वायरस के चलते स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम स्थगित किए गए हैं. अप्रैल में बच्चों को आगजनी की घटना से बचने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

वीडियो

बिलासपुर वन वृत्त के लिए एक लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके तहत 70 हजार बिलासपुर और 30 हजार रुपये की राशि कुनिहार डिवीजन के लिए स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि छात्रों के वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक होने पर समाज में जंगलों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने में भी अहम भूमिका निभा सकेंगे.

मुख्य अरण्यपाल आरएस पटियाल ने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए वन प्रबंधन समितियों के साथ ही स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है. हालांकि विभाग की ओर से अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही अन्य पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 15 मार्च से लेकर 15 जून तक फायर सीजन रहता है. इस दौरान कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द रहती हैं.

अप्रैल, मई और जून में सबसे ज्यादा घटनाएं होने का अंदेशा रहता है. इसके लिए विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बार बारिश होने के कारण अभी तक जंगलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:कोराना वायरसः विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर अस्पताल में जांची व्यवस्थाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details