बिलासपुर: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में हिमाचल सरकार ने स्कूलों में कक्षाओं पर 4 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन दूसरी ओर 12 अप्रैल से प्रदेश में बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने के चलते शिक्षा विभाग की ओर भी मुश्किलें अब बढ़ गई है.
ऐसे में बिलासपुर शिक्षा उच्च उपनिदेशक ने अपने स्तर पर जिलाभर के स्कूलों में एक आदेश जारी किए हैं कि अगर किसी विद्यार्थी को अपने सब्जेक्ट या फिर एग्जाम के बारे में कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह निसंकोच होकर स्कूल पहुंच सकता है. विद्यार्थी को स्कूल प्रशासन को कोई भी कर्मचारी अधिकारी नहीं रोक सकता है. इस संदर्भ में उपनिदेशक ने बतौर जिलाभर के स्कूलों में आदेश भी जारी कर दिए गए है.
एग्जाम को मात्र कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं
जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के एग्जाम को मात्र कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं. ऐसे में अब घरों में रहकर ही विद्यार्थी अपने एग्जाम की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, कुछ दिक्कतों की ओर ध्यान दिया जाए तो वह अपने सब्जेक्ट के संबंधित कुछ जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते थे, क्योंकि स्कूल आगामी आदेशों तक बंद रखने के आदेश हैं.
उपनिदेशक ने यह आदेश जारी कर एक नया प्लान तैयार
ऐसे में इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर न पडे़ इसके लिए उपनिदेशक ने यह आदेश जारी कर एक नया प्लान तैयार किया है. क्योंकि स्कूलों में विद्यार्थी नहीं आ सकते है बल्कि अध्यापकों को स्कूल बुलाया गया है. उपनिदेशक ने कहा है कि अगर अपने सब्जेक्ट से संबंधित कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी है तो वह सीधे अपने स्कूल में जाकर अपने सब्जेक्ट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है.
ये भी पढ़ें-'हिमाचल प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करे प्रदेश सरकार, गेहूं और जौ की फसल बर्बाद'