हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में 12वीं के छात्र ने लगाई पुल से छलांग, हालत नाजुक - bilaspur news

घुमारवीं में एक छात्र ने सीर खड्ड पुल से छलांग लगा दी. छंलाग लगाने के बाद छात्र सीर खडड् में एक बड़े पत्थर पर टकराया और उसके बाद पानी में जा गिरा.

student attempted suicide in ghumarwin
घुमारवीं के पुल से नाबालिग छात्र ने लगाई छंलाग

By

Published : Jan 16, 2020, 2:02 PM IST

बिलासपुरःजिला के उपमंडल घुमारवीं में एक छात्र के सीर खड्ड पुल से छलांग लगाने का मामला सामने आया है. शहर के साथ एनएच-103 पर स्थित सीर खड्ड् पुल से सुबह करीब 10:30 बजे एक नाबालिग छात्र ने छंलाग लगा दी.

छंलाग लगाने के बाद छात्र सीर खड्ड में एक बड़े पत्थर पर टकराया और उसके बाद पानी में जा गिरा. इस घटना के दौरान स्थानीय युवकों और पुल का कार्य कर रहे मजदूरों ने छात्र को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल घुमारवीं में पहुंचाया. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश के इन 5 जिलों में ग्लेशियर गिरने का खतरा, चेतावनी जारी

जानकारी के अनुसार छात्र घुमारवीं के आसपास का ही रहने वाला बताया जा रहा है जो बाहरवीं कक्षा का छात्र है और निजी स्कूल में पड़ता है. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज किया और छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details