हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में मास्क न पहनने पर कड़ी कार्रवाई, 4 दिनों में वसूले 80 हजार 800 रुपये - wearing mask in Bilaspur

लोगों को बिना मास्क के बिलासपुर आना महंगा पड़ सकता है. पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान 1053 लोगों पर मास्क न पहनने के चलते कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों से 2 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला है.

बिलासपुर पुलिस
बिलासपुर पुलिस

By

Published : Nov 30, 2020, 10:14 AM IST

बिलासपुर: जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कोविड नियमों की अवहेलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के पुलिस चालान काट रही है.

167 लोगों पर हुई कार्रवाई

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करवाने के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान 1053 लोगों पर मास्क न पहनने के चलते कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों से 2 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. तीन-चार दिनों में ही पुलिस ने 167 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

80 हजार 800 रुपये जुर्माना वसूल

पिछले 4 दिनों में पुलिस ने इन लोगों से 80 हजार 800 रुपये जुर्माना राशि वसूल की है. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पुलिस की ओर से मास्क न पहनने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में मास्क पहनना अनिवार्य किया है, लेकिन अधिकतर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:धर्मपुर में मास्क न पहनने पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 29 हजार जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details