बिलासपुर: जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कोविड नियमों की अवहेलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. बाजार में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के पुलिस चालान काट रही है.
167 लोगों पर हुई कार्रवाई
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जिला प्रशासन को सख्ती से नियमों का पालन करवाने के आदेश दिए हैं. पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी के दौरान 1053 लोगों पर मास्क न पहनने के चलते कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों से 2 लाख 60 हजार रुपये जुर्माना वसूला है. तीन-चार दिनों में ही पुलिस ने 167 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.