बिलासपुरःकोरोना काल में शिक्षा विभाग की ओर सेऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, लेकिन बिलासपुर में 2 शिक्षक लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से अपनी कक्षाएं नहीं ले रहे थे. इन शिक्षकों के खिलाफ दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों से लिखित शिकायत मिलने के आधार पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक ने ये कार्रवाई की है.
बिलासपुर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए 1 शिक्षक की सैलरी रोक दी है वहीं, दूसरे शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. जानकारी देते हुए उपनिदेशक सुदर्शन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई ब्लॉक एलिमेंट ऑफिसर के माध्यम से की गई है. बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. कोविड कार्यकाल में सभी पढ़ाई ऑनलाइन की जा रही है, ऐसे में पूरे दिन में एक से दो घंटे तक ही कक्षाएं लगती हैं तो फिर शिक्षक को क्लास लेने में कोई दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए थी.