हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में आवारा बैल ने व्यक्ति पर किया हमला, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम - घुमारवीं में आवारा बैल ने व्यक्ति किया हमला

नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड सात दकड़ी में सुबह एक वृद्ध अपने घर से कुछ दूर खेतों में काम कर रहा था तो बैल ने अचानक हमला बोल दिया था. बैल के हमले से व्यक्ति बहुत ही गंभीर घायल हो गया था तो परिजनों के द्वारा तुरंत घुमारवीं अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों के रेफर करने के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां कुछ देर उपचार होने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई.

Stray bull attacked a person in Ghumarwin, घुमारवीं में आवारा बैल ने व्यक्ति किया हमला
फोटो.

By

Published : Jul 6, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 8:52 PM IST

बिलासपुर:नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड सात दकड़ी में एक वृद्ध अपने घर से कुछ दूर खेतों में काम कर रहा था तो बैल ने अचानक हमला बोल दिया था. जब व्यक्ति के जोर-जोर से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी तो परिजन और गांव के लोग भागे और व्यक्ति को बैल के चुंगल से छुड़ाया.

बैल के हमले से व्यक्ति बहुत ही गंभीर घायल हो गया था तो परिजनों के द्वारा तुरंत घुमारवीं अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों के रेफर करने के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां कुछ देर उपचार होने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई.

संबधित पीड़ित परिवार व वार्ड के अन्य लोगों ने बताया कि इस बैल ने पहले भी तीन लोगों पर हमला किया गया था. जिससे एक व्यक्ति गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार करने के बाद घर लौट आया है.

एक महीने के अंदर चार लोगों पर हमला

इस बैल ने लगभग एक महीने के अंदर चार लोगों पर हमला कर दिया गया है. जिससे एक दुखद मौत हो गई है. लोगों ने स्थानीय व जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि आवारा घूम रहे हिंसक बैलों को पकड़कर गौ सदनों में भेजा जाए. जिससे दोबारा ऐसी घटना भविष्य में न हो.

व्यक्ति की पहचान कालीदास पुत्र डंडू राम उम्र 70 वार्ड सात दकड़ी के रूप में हुई है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से हल्का पटवारी के द्वारा फौरी राशि बीस हजार रुपए पीड़ित परिवार दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू: आनी में भालू ने महिला पर किया हमला

Last Updated : Jul 6, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details