बिलासपुर:नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड सात दकड़ी में एक वृद्ध अपने घर से कुछ दूर खेतों में काम कर रहा था तो बैल ने अचानक हमला बोल दिया था. जब व्यक्ति के जोर-जोर से चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनाई दी तो परिजन और गांव के लोग भागे और व्यक्ति को बैल के चुंगल से छुड़ाया.
बैल के हमले से व्यक्ति बहुत ही गंभीर घायल हो गया था तो परिजनों के द्वारा तुरंत घुमारवीं अस्पताल लाया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों के रेफर करने के बाद परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां कुछ देर उपचार होने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई.
संबधित पीड़ित परिवार व वार्ड के अन्य लोगों ने बताया कि इस बैल ने पहले भी तीन लोगों पर हमला किया गया था. जिससे एक व्यक्ति गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार करने के बाद घर लौट आया है.