हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विस्फोटक पदार्थ खाने से बेसहारा पशु घायल, स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश - Explosive substance eaten by animal in bilaspur

बिलासपुर के सरहयाली खड्ड के पास एक बेसहारा पशु के मुंह में विस्फोटक पदार्थ फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Animal injured by eating explosives in bilaspur
विस्पोटक पदार्थ खाने से बेसहारा पशु घायल

By

Published : Nov 1, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:27 AM IST

बिलासपुर: नगर पंचायत तलाई में सरहयाली खड्ड के किनारे बेसहारा पशु के मुंह में विस्फोटक पदार्थ फट गया. इस घटना में पशु गंभीर रूप से घायल हो गया है. लावारिस पशु का जबड़ा एक साइड से पूरा फट गया है. इसके चलते स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

गौरतलब है कि जिस सरहयाली खड्ड में बेसहारा पशु के मुंह में विस्फोटक पदार्थ फटा, वहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. जानकारी के अनुसार जंगली जानवरों के शिकार के चलते अज्ञात लोगों ने सरहयाली खड्ड में झाड़ियों में बारूदी गोला छिपाकर रखा था, ताकि जंगली जानवर का शिकार आसानी से हो सके, लेकिन बदकिस्मती से बेसहारा पशु इसकी चपेट में आ गया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम सरहयाली खड्ड में जोर का धमाका हुआ. हालांकि धमाके की आवाज सुनकर पहले तो लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन जब बेसहारा पशु लहूलुहान होकर तड़पता हुआ इधर-उधर दौड़ने लगा तो इसकी सूचना अज्ञात व्यक्ति ने निघयार पंचायत उपप्रधान राजेश कुमार को दी. वहीं, उपप्रधान ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और उन्होंने समय रहते ही वेटरिनरी फार्मासिस्ट मनजीत परमार को बुलाकर घायल पशु को उपचार करवाया.

उपप्रधान ने बताया कि अज्ञात लोगों ने शिकार के चलते यह विस्पोटक छिपाया था और पशु चरता हुआ इसकी चपेट में आ गया. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि पशु को झबोला के गौसदन में रखा गया है.

वहीं, इस घटना के बाद गौ विज्ञान केंद्र झबोला के अध्यक्ष यशपाल चंदेल ने प्रशासन से ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी कर्म चंद ने कहा कि बेसहारा पशु के मुंह में विस्फोटक पदार्थ फटने की जानकारी मिली है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने शिमला में 15 वर्षीय बच्ची का किया रेस्क्यू, घर में गुलामों की तरह करवाया जाता था काम

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details