हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में खुलेगी प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी, 15 दिनों में शुरू होगा काम - bilaspur news update

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग गुरुवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में चल रहे लगभग 15 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों का काॅलेज प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे.घुमारवीं काॅलेज में ई-लाइब्रेरी की सौगात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है. इससे काॅलेज के लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं सहित अन्य लाभान्वित होंगे.

State's first e-library will open in Bilaspur
फोटो.

By

Published : Apr 29, 2021, 11:10 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 8:41 AM IST

बिलासपुरः खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग गुरुवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में चल रहे लगभग 15 करोड़ रुपये के विकासात्मक कार्यों का काॅलेज प्रशासन व विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंनें विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी.

बिलासपुर में खुलेगी प्रदेश की पहली ई-लाइब्रेरी

राजेंद्र गर्ग ने बताया कि जिला की पहली ई-लाइब्रेरी घुमारवीं में खुलेगी. जिसका निर्माण स्वामी विवेकानंद राजकीय काॅलेज घुमारवीं में होगा. स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं ई-लाइब्रेरी वाला प्रदेश का पहला काॅलेज होगा. प्रदेश में किसी भी काॅलेज में अभी तक ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है. घुमारवीं काॅलेज में बनने वाली ई-लाइब्रेरी भवन निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है तथा इसका काम 15 दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा. इस पर लगभग एक करोड़ 33 लाख 86 हजार रुपये खर्च होंगे.

वीडियो.

लगभग तीन हजार छात्रों को होगा लाभ

घुमारवीं काॅलेज में ई-लाइब्रेरी की सौगात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी है. इससे काॅलेज के लगभग तीन हजार छात्र-छात्राओं सहित अन्य लाभान्वित होंगे.

विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश

गर्ग ने अधिकारियों को काॅलेज में चल रहे विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो टूक कहा कि काम में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. यदि काम में कोताही बरती, तो सहन नहीं किया जाएगा.

15 दिनों के भीतर शुरू होगा काम

गर्ग ने मौके पर मौजूद हिमुडा के अधिकारियों को ई-लाइब्रेरी भवन के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये. जिससे शीघ्र इसका लाभ काॅलेज के बच्चों को मिल सके. जिस पर हिमुडा के अधिकारियों ने बताया कि घुमारवीं काॅलेज में बनने वाली ई-लाइब्रेरी भवन के लिए टेंडर हो चुका है तथा 15 दिनों के भीतर इसका काम शुरू कर दिया जाएगा.

ऑडिटोरियम के काम का भी लिया जायजा

इस मौके पर गर्ग ने घुमारवीं काॅलेज में सवा चार करोड़ से बन रहे ऑडिटोरियम के काम का भी जायजा भी लिया. गर्ग ने कहा कि घुमारवीं काॅलेज में साढ़े छह करोड़ रुपये से सांइस ब्लाॅक बनाया जाएगा. काॅलेज में बनने वाले खेल मैदान पर 67 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे. इस दौरान गर्ग ने काॅलेज प्रशासन को भी कुछ हिदायतें दी.

ये भी पढ़ें-अनुराग ठाकुर ने दूर किया सांसों का संकट, हमीरपुर के लिए 20 लाख खर्च कर भेजे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

Last Updated : Apr 30, 2021, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details