हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकतंत्र की परिभाषा बदल रही बीजेपी, चुप नहीं बैठेगी युवा कांग्रेस: रजनीश मेहता - लोकतंत्र की परिभाषा

विधानसभा सत्र में राज्यपाल अभिभाषण दौरान हुए हंगामे में कांग्रेस के विधायकों को सत्र से निलंबित किए जाने और एफआईआर दर्ज किए जाने पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.

protest warning against not withdrawing FIR lodged against Congress MLA
कांग्रेस विधायकों के खिलाफ दर्ज FIR वापस न लेने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

By

Published : Feb 27, 2021, 8:36 PM IST

घुमारवीं: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान हंगामा और कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर सियासत तेज हो गई है. प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व जिला ऊना प्रभारी रजनीश मेहता ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.

ये भी पढ़ें: 8 फेज में चुनाव करवाना EC का फैसला

लोकतंत्र की परिभाषा बदल रही बीजेपी

रजनीश मेहता ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र की परिभाषा बदल रही है. जन प्रतिनिधियों से बोलने का हक छीना जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अगर कार्रवाई करनी थी, तो विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के विरुद्ध क्यों नहीं हुई. प्रदेश महासचिव रजनीश मेहता ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जहां बीजेपी की सरकारें हैं, वहां लोकतंत्र के लिए अब कोई जगह नहीं है.

चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

मेहता ने कहा कि युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र प्रदर्शन कर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में विधानसभा का घेराव भी करेगी.

ये भी पढ़ेंःबीजेपी का ग्राम सभा से विधानसभा का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details