हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाहन चालक किए जागरूक, निशुल्क की गई नेत्र जांच - Aware

सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर में सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया. जिसमे क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरुकता फैलाने की अपील की.

जागरूकता अभियान

By

Published : Aug 4, 2019, 7:47 PM IST

बिलासपुर: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में बिलासपुर में भी जिला स्तरीय अभियान की शुरू किया गया. कार्यक्रम में आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.


इस दौरान आरटीओ ने डीसी ऑफिस से सड़क सुरक्षा अभियान के लिए आयोजित जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन उपायुक्त कार्यालय परिसर से अस्पताल कैंटीन, चम्पा पार्क, गुरुद्वारा चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तक आम नागरिकों को बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से जागरूक किया.

सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ


एसके पराशर ने बताया कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बस, टैक्सी, ट्रक तथा अन्य वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.


सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आम जनता, स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने व सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है.


इस आयोजन के तहत वाहन चालकों के लिए बस स्टैंड पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें डाक्टर्स की टीम वाहन चालकों की आंखों की जांच के साथ-साथ उन्हें आंखों की देखभाल के लिए आवश्यक टिप्स भी दे रही है.


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि अधिकतक सड़क दुर्घटनाएं मानवीय गलतियों के कारण होती है. जिसे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर कम किया जा सकता है.


इस मौके पर उपस्थित स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, एनसीसी, एनएसएस और वाहन चालकों से आरटीओ ने यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details