बिलासपुर: सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. इसी कड़ी में बिलासपुर में भी जिला स्तरीय अभियान की शुरू किया गया. कार्यक्रम में आरटीओ बिलासपुर एसके पराशर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.
इस दौरान आरटीओ ने डीसी ऑफिस से सड़क सुरक्षा अभियान के लिए आयोजित जागरूकता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन उपायुक्त कार्यालय परिसर से अस्पताल कैंटीन, चम्पा पार्क, गुरुद्वारा चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र तक आम नागरिकों को बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से जागरूक किया.
एसके पराशर ने बताया कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बस, टैक्सी, ट्रक तथा अन्य वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.