बिलासपुर:17 मार्च से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला होने जा रहा है. बुधवार को सुबह 11 बजे नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से इस मेले के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंच रहे हैं. शोभायात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए लुहणू मैदान मेला स्थल पर पहुंचेंगी जहां पर बैलों के पूजन के बाद मेला विधिवत तरीके से शुरू हो जाएगा.
4 दिनों की जगह 2 दिन होगा दंगल का आयोजन
नलवाड़ मेला 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. समापन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर पहुंचेंगें. जानकारी के अनुसार 17 मार्च से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मेले में पंरपरागत रूप से होने वाले दंगल को छोड़कर अन्य खेलें कोविड के कारण नहीं होंगी. इस साल कोविड-19 के कारण दंगल को चार दिनों के बजाय दो दिन ही आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे.
मेले में पहली बार होगा पतंग फेस्टिवल का आयोजन