हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार से बिलासपुर में सजेगा नलवाड़ी मेला, मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे शुभारंभ - nalwari fair

बिलासपुर में कल राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारंभ किया जाएगा. शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे. बुधवार को सुबह 11 बजे शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए लुहणू मैदान मेला स्थल पर पहुंचेंगी. यहां पर बैलों के पूजन के बाद मेला विधिवत तरीके से शुरू हो जाएगा.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 16, 2021, 6:31 PM IST

बिलासपुर:17 मार्च से राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला होने जा रहा है. बुधवार को सुबह 11 बजे नगर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से इस मेले के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बिलासपुर जिले से संबंध रखने वाले खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंच रहे हैं. शोभायात्रा पूरे नगर की परिक्रमा करते हुए लुहणू मैदान मेला स्थल पर पहुंचेंगी जहां पर बैलों के पूजन के बाद मेला विधिवत तरीके से शुरू हो जाएगा.

4 दिनों की जगह 2 दिन होगा दंगल का आयोजन

नलवाड़ मेला 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. समापन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर पहुंचेंगें. जानकारी के अनुसार 17 मार्च से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मेले में पंरपरागत रूप से होने वाले दंगल को छोड़कर अन्य खेलें कोविड के कारण नहीं होंगी. इस साल कोविड-19 के कारण दंगल को चार दिनों के बजाय दो दिन ही आयोजित किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेंगे.

मेले में पहली बार होगा पतंग फेस्टिवल का आयोजन

मेले में पहली बार पतंग फेस्टिवल का आयोजन होगा जिसमें जोधपुर के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे. यह विशेषज्ञ न केवल रंगी-बिरंगी पंतग उड़ाना सिखाएंगे बल्कि पंतग बनाना भी सिखाएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जिसमें करीब 100 से अधिक पायलट के भाग लेने की संभावना है. बता दें कि इस साल राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में साहसिक खेल जैसे जॉयराइड कहलूर, ओपन एक्यूरेसी कप, जिपलाइन, बंजी रॉकेट, जोरबिन बॉल, ऑल ट्रेन आयोजित होंगे.

आपदा प्रबंधन के 50 से अधिक स्वयंसेवी रहेंगे तैनात

इस साल कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत मेले में रेडक्रॉस और जिला आपदा प्रबंधन की ओर से 50 से अधिक स्वयंसेवी तैनात रहेंगे. मेले में आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जाएगी. मेले में चार हिमाचली सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी. इसमें स्थानीय हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:देवभूमि का एक ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details