बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में इस बार बदलेगी व्यवस्था बिलासपुर:राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला इस बार 17 मार्च से 23 मार्च तक मनाया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. मेले में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस मेले की सारी जिम्मेदारी यहां पर तैनात एडीसी को सौंपी है.
नलवाड़ी मेले में इस बार होंगे ये बदलाव:17 से 23 मार्च तक बिलासपुर के लुहणू मैदान में सजने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस बार काफी बदलाव किए जा रहे हैं. पहली बार नलवाड़ी मेले में सरकारी प्रदर्शनियों के स्थान को बदलकर नीचे लुहणू मेला मैदान में किया जाएगा. इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए झूलों के स्थान को भी बदला जा रहा है. इस बार झूले, मेला मैदान के निचले छोर नहीं बल्कि मेला मैदान के साइड में लगाए जाएंगे. इन सारी व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
17 मार्च को बिलासपुर के लुहणू मैदान में सजेगा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बैल पूजन करके होगा मेले का शुभारंभ:उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि 17 मार्च को शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा में स्थानीय लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की जाएगी. जिसके लिए स्थानीय लोक नृत्य दलों, महिला मंडलों, बच्चों तथा पौराणिक संस्कृति को दर्शाने वाले आकर्षक व मनमोहक परंपरागत वाद्य यंत्रों, बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद मेला स्थल पर बैल पूजन करके विधिवत रूप से मेले का शुभारंभ किया जाएगा.
मेले को अधिक आकर्षक बनाने के होंगे प्रयास:पंकज राय ने कहा कि मेले, त्योहार और पर्व हमारी प्राचीन बहुमूल्य लोक सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न अंग हैं. वर्तमान में आवश्यक है कि मेले के मौलिक स्वरूप को कायम रखते हुए इसे और अधिक भव्य स्वरूप प्रदान करने की दिशा में बेहतरीन कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन किया जाएगा. नलवाड़ी मेले को यद्यपि प्राचीन समय से पशुओं की मंडी से जोड़कर देखा जाता रहा है लेकिन आज के दौर में इसमें और अधिक गतिविधियों को जोड़कर इस मेले को और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि नलवाड़ी मेला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सके.
मेले में इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: उन्होंने बताया कि मेले में सांस्कृतिक संध्या, कुश्ती व खेल प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मेले में कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वरिष्ठ नागरिक दौड़ जैसी स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी. इसके अतिरिक्त बेबी शो, डॉग शो, फ्लावर शो, मेंहदी व रगोंली प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र होंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर वर्ग के मनोरंजन का ख्याल रखा जाएगा और बिलासपुर की संस्कृति के प्रचार व प्रसार को भी महत्व दिया जाएगा.
मेले को सफल बनाने के लिए जनता से मांगे सुझाव: मेले में कहलूर कॉर्नर स्थापित किया जाएगा जिसमें जिला वासियों के संजोए हुए सभी प्राचीन काल की वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान चिकित्सक व एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध होगी. उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2023 को यादगार व शानदार मेला बनाने के लिए सभी लोग अपने सकारात्मक सुझाव जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय में दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:सीएम सुक्खू ने दिल्ली में किया 'हिमाचल निकेतन' का शिलान्यास, 57.72 करोड़ की लागत से बनेगी 5 मंजिला इमारत