हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नलवाड़ी मेला 17 मार्च से होगा शुरू, मिस कहलूर और मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता का होगा आयोजन - Himachal Nalwari fair

हिमाचल के बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 17 मार्च से शुरू होगा. सात दिवसीय इस मेल में मिस कहलूर और मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी.

State level Nalwari  fair from March 17
State level Nalwari fair from March 17

By

Published : Mar 2, 2023, 1:37 PM IST

बिलासपुर:गोबिंद सागर झील किनारे स्थित लुहणू मैदान मे 17 से 23 मार्च तक होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले की 18 से 28 वर्ष की युवतियां भाग ले सकेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 10 मार्च तक आवेदन कर सकती हैं.

पहली बार होगी मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता: इसके अलावा नलवाड़ी मेले में मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा. इस बार मेले को अधिक आकर्षित बनाने के लिए इस प्रतियोगिता को पहली बार कराने का फैसला लिया गया है, जिसमें टॉप 10 प्रतिभागी शामिल किए जाएंगे. यदि इससे अधिक प्रतिभागियों के आवेदन आते हैं, तो ऑडिशन प्रक्रिया होगी. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मेला कमेटी की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

5 फीट 3 इंच कद जरूरी:मिस कहलूर प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली प्रतिभागी सहित पहली 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का कद 5 फीट 3 इंच से कम नहीं होना चाहिए. वहीं, प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए 12 व 13 मार्च को ग्रुमिंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस बार मिस कहलूर प्रतियोगिता व मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके अलावा मेले के आयोजन को लेकर कमेटियां व सब कमेटियां गठित की गई हैं.

5 से 7 मार्च तक होंगे कलाकारों के ऑडिशन:मेले के दौरान 20 से 23 मार्च तक होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के ऑडिशन 5 से 7 मार्च तक भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सभागार में होंगे. 5 मार्च को उपमंडल सदर व नयना देवी तथा 6 मार्च को उपमंडल घुमारवीं व झंडुता के गायक कलाकारों के ऑडिशन होंगे. वहीं, 7 मार्च को जिला बिलासपुर के उन प्रतिभागियों के ऑडिशन होंगे, जिन्होंने योगा, कराटे, क्लासिकल, बालीवुड डांस व वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति देनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details