बिलासपुर:कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूर्ण करने के लिए हम बचनबद्ध हैं, समयबद्ध रूप से 10 गारंटियों को पूर्ण किया जाएगा. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने आज से पहले जो वादे किए थे उन्हे पूर्ण कर के दिखाया है. और जो वादे किए हैं उन्हें भी पूर्ण कर के दिखाया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक पहला फैसला प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का है. जिस से हर एक कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे का सहारा मिल गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर अनेकों ऐतिहासिक जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को प्रदेश सरकार ने गोद लिया है. उनका सारा व्यय सरकार अदा करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश किया है जिसमें मछली पालन के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान से बिलासपुर क्षेत्र के लोगों एवं नौजवानों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए हम सब को एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश को हम नई ऊंचाइयों पर स्थापित कर सके.