हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का समापन, डिप्टी CM बोले- हर वादा पूरा करेगी सरकार - राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का समापन

राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता से किए हर वादे को पूरा किया है. इसी तरह कांग्रेस आगे भी काम कर रही है. प्रदेश की जनता को जो भी वादा सरकार ने किया है उसे पूरा किया जाएगा. (Mukesh Agnihotri in Nalwari fair Bilaspur)

नलवाड़ी मेले का समापन
नलवाड़ी मेले का समापन

By

Published : Mar 24, 2023, 8:59 AM IST

राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

बिलासपुर:कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों से किए गए वादों को पूर्ण करने के लिए हम बचनबद्ध हैं, समयबद्ध रूप से 10 गारंटियों को पूर्ण किया जाएगा. यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन अवसर पर अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने आज से पहले जो वादे किए थे उन्हे पूर्ण कर के दिखाया है. और जो वादे किए हैं उन्हें भी पूर्ण कर के दिखाया जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का ऐतिहासिक पहला फैसला प्रदेश के 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का है. जिस से हर एक कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे का सहारा मिल गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर अनेकों ऐतिहासिक जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं. प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को प्रदेश सरकार ने गोद लिया है. उनका सारा व्यय सरकार अदा करेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने अपना बजट पेश किया है जिसमें मछली पालन के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान से बिलासपुर क्षेत्र के लोगों एवं नौजवानों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की प्रगति के लिए हम सब को एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है ताकि प्रदेश को हम नई ऊंचाइयों पर स्थापित कर सके.

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का समापन

उन्होंने कहा कि मेले, त्योहार एवं उत्सव हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं. उन्होंने 136 वर्ष पुराने इतिहास को संजोए रखे ऐतिहासिक नलवाड़ी मेले की सभी को बधाई दी और आयोजन समिति के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इस अवसर पर विधायक राजेश धर्माणी, त्रिलोक जामवाल, पूर्व विधायक राम लाल ठाकुर, बंबर ठाकुर, तिलक राज शर्मा, बाबू राम गौतम, के के कौशल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंजना धीमान, विवेक कुमार, उपायुक्त बिलासपुर एवं एसपी बिलासपुर सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:जब MLA सुरेश कुमार का कटा चालान, तो CM सुक्खू बोले- यही तो व्यवस्था परिवर्तन है

ABOUT THE AUTHOR

...view details